Madhya Pradesh

रीवा सतना मैहर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, प्लेटफार्म में दिख रहा कुछ ऐसा मंजर

फरवरी महीने में वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते रीवा सतना मैहर से चलने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे स्टेशन में दिखाई यात्रियों की भारी भीड़

देश में इनदिनों विवाह का सीजन से चल रहा है और फरवरी 2024 में वैवाहिक कार्यक्रम का बेहद ही शुभ मुहूर्त है जिसका असर ट्रेन पर भी देखा जा रहा है. शादी ब्याह के चलते आने जाने वाले यात्रियों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि ट्रेनों में अब जगह नहीं मिल रही है.

अगर बात करें रीवा सतना मैहर रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों की तो इसमें पर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है एसी स्लीपर से लेकर जर्नल डिब्बे भी पूरी तरह से फूल है. रीवा आनंद विहार ट्रेन इसमें वेटिंग इतनी ज्यादा है की टिकट मिलना भी मुश्किल हो गया है. इसी के साथ ही रीवा इंदौर और रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में भी वेटिंग बढ़ती ही जा रही है.

MP Samvida Vacancy 2024: मध्य प्रदेश के इस जिले में निकली संविदा शिक्षक की भर्ती, यहां से करना होगा आवेदन

दरअसल रीवा को देश के कुछ प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली ट्रेन जैसे आनंद विहार एक्सप्रेस, रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस, चिरमिरी बिलासपुर एवं रीवा इंदौर अंबेडकर नगर ट्रेन ऐसी है जिससे रीवा, सतना, मऊगंज, और मैहर जिले के लोग सबसे अधिक सफर करते हैं. ऐसे में वेटिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब इसमें सीट मिलना भी मुश्किल पड़ रहा है.

हिंदू रीति रिवाज में विवाह का मुहूर्त मुहूर्त 18 जनवरी से आरंभ हो गया है जो लगातार फरवरी महीने में भी चल रहा है. ऐसे में कुछ विशेष तिथियां है जैसे 18,19,24,25,26 एवं 27 जिसमें सबसे अधिक वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे हैं. यही कारण है कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में भी बेहद इजाफा हुआ है. भारी भीड़ होने के कारण जनवरी फरवरी महीने में यह सभी ट्रेनें पूरी तरह से भरी हुई है.

सतना रेलवे स्टेशन के अंदर Instagram Reel बनाने वाले युवक और युवती पर जीआरपी पुलिस ने दर्ज किया मामला

मार्च में भी ट्रेनों में होगी भीड़

मार्च में भी ट्रेनों में वेटिंग का सिलसिला लगातार जारी रहेगा. जनवरी फरवरी में वैवाहिक कार्यक्रम की वजह से वेटिंग बढ़ गई है. तो वहीं अगले महीने मार्च में 15 से 25 तारीख तक होली की वजह से ट्रेन में भीड़ बढ़ती ही जाएगी. वेटिंग लिस्ट और ट्रेन से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट को भी चेक कर सकते हैं.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!