Nissan X-Trail: Toyota Fortuner को तगड़ा टक्कर देने के लिए लांच हुई निसान एक्स-ट्रेल, जानिए कीमत और फीचर्स
Nissan X-Trail को 1 अगस्त को भारत मे लांच कर दिया गया है. जिसके बाद इस एसयूवी की सभी डिटेल्स सामने आ गई है. आइये बिस्तार से इस SUV के बारे में जानते है.
Nissan X-Trail: Toyota Fortuner और MG Gloster जैसी गाड़ियों को तगड़ा कॉम्पटीशन देने बाली एसयूवी निसान एक्स-ट्रेल को भारत मे लांच कर दिया गया है. जैसा कि आपको पता है कि Nissan Motor ने अपने ग्लोबल बाजार की प्रमुख एसयूवी को भारत मे 1 अगस्त 2024 को लांच कर दिया है.
जिसकी कीमत का भी खुलासा किया जा चुका है. जिस कीमत में इस एसयूवी को लांच किया गया है उसमें इस गाड़ी का डायरेक्ट मुकाबला एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होने वाला है. अब देखना यह है कि लांच होने के बाद यह एसयूवी अपना एक अलग साम्राज्य खड़ा कर पाती है या नहीं.
इस एसयूवी को सिर्फ एक वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है. एक्स ट्रेल को भारत मे कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में लाया जा रहा है इसलिए इस गाड़ी की कीमत में इतनी बढोत्तरी देखी जा रही है.
Nissan X-Trail इंजन
निसान मोटर इंडिया ने इस एसयूवी को भारत में एक ही इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है. इंजन डिटेल की बात करें तो इस एसयूवी में 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर बाला टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है. इस इंजन की खास बात यह है कि,
यह इंजन एसयूवी को चलाने बाले, के हिसाब से रियेक्ट करता है. जब इस गाड़ी में पावर की जरुरत होती है तो इसमें भरपूर पॉवर देखने को मिलती है. और वहीं अगर अच्छा माइलेज की जरूरत है तो यह इंजन अच्छा माइलेज भी निकालकर देता है.
ALSO READ: Tata Curvv Launch Date: 7 दिन बाद लांच होगी टाटा की यह कूपे SUV, जानिए फीचर्स और कीमत
पॉवर की बात करें तो Nissan X-Trail में 160bhp की पावर और 300Nm का टार्क मिलता है. यह एसयूवी सिर्फ फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भारत मे लांच की गई है.
Nissan X-Trail फीचर्स
इस एसयूवी में फीचर्स की कोई कमी नहीं है क्योंकि इस गाड़ी में ड्यूल पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो होल्ड, 8 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है.
इसके अलावा इस एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट के साथ-साथ रियर पार्किंग सेंसर, की-लेस एंट्री, वायरलेस चार्जर और कई ड्राइविंग मोड के साथ साथ और भी कई फीचर्स देखने को मिलतें हैं.
ALSO READ: Harley-Davidson X440 पर मिल रहा बम्पर डिस्काउंट, चेक करिए लेटेस्ट प्राइस
Nissan X-Trail कीमत
Nissan X-Trail के कीमत की बात करें तो इस एसयूवी को सिर्फ एक ही वैरिएंट के साथ लांच किया गया है, जिसकी कीमत 49.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.