MP CM Rise School: सीएम राइज स्कूल के 5 किलोमीटर दायरे में आने वाले सभी सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश
MP News: सरकारी विद्यालयों को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया बड़ा आदेश, सीएम राइज स्कूल के 5 किलोमीटर के आसपास के सभी सरकारी स्कूल होंगे बंद
MP CM Rise School: मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा आदेश जारी किया है जिसके मुताबिक सीएम राइस स्कूल के 5 किलोमीटर की दायरे में आने वाले सभी सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे और विद्यार्थियों को CM Rise School में ही एडमिशन करवाना पड़ेगा. आदेश जारी करते हुए ऐसे समस्त सरकारी स्कूलों की जानकारी मांगी गई है जो किसी भी सीएम राइज स्कूल के 5 किलोमीटर के दायरे में आते हो जिससे कैटेगरी में एक लिस्ट तैयार की जा सके.
सीएम राइज स्कूल में होगा एडमिशन
लोक शिक्षण संचालनालय संचालक डी.एस कुशवाहा द्वारा आदेश जारी करते हुए मध्य प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों एवं प्राचार्य शासकीय सीएम राइस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को निर्देशित किया गया है कि सीएम राइस विद्यालयों के भवन पूरे होने पर सीएम राइस विद्यालयों में प्रवेश संबंधी कार्यवाही की जाए एवं ऐसे सीएम राइज स्कूल जिनका भवन बन कर पूरा हो गया है उनकी अलग से लिस्ट तैयार की जाए, इसी के साथ ही ऐसे विद्यालय जो सीएम राइस स्कूल के इर्द-गिर्द 5 किलोमीटर के दायरे में आते हो उन विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का एडमिशन सीएम राइस स्कूल में कराया जाएगा.
ALSO READ: Raksha Bandhan Muhurat 2024: रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त, 30 साल बाद बन रहा विशेष योग
17 सीएम राइज स्कूल भवन बनकर तैयार
मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगभग 17 सीएम राइज स्कूल के भवन पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्द ही यह विभाग को सौंप दिए जाएंगे, ऐसे सीएम राइज स्कूल भवन जो बनकर तैयार हो चुके हैं उनके 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी सरकारी स्कूलों को बंद करके उनके छात्रों को सीएम राइज स्कूल में एडमिशन कराया जाएगा.
One Comment