Mauganj News: राजस्व महाअभियान में लापरवाही, एक पटवारी पर गिरी निलंबन की गाज दो को कारण बताओं नोटिस
Mega Revenue Campaign: मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र के बिरहा कन्हई हल्का पटवारी निलंबित, और अर्जुनपुर वा सरदमन हल्का पटवारी को कारण बताओं नोटिस जारी
Mauganj News: मध्य प्रदेश में 15 नवंबर से राजस्व महाअभियान का तीसरा चरण चलाया जा रहा है जिसके चलते पूरे प्रदेश के साथ-साथ मऊगंज जिले में भी अभियान चलाकर शिविर के माध्यम से B1 का बाचन किया जा रहा है, पर मऊगंज जिले में अधिकारी कर्मचारियों की निष्क्रियता के चलते राजस्व महा अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है. और आज हालात यह हो गई है की राजस्व महा अभियान के बाद भी पटवारी किसानों को ढूंढने से नहीं मिल रहे हैं.
मऊगंज जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत राजस्व महाअभियान में लापरवाही के चलते एक पटवारी को निलंबित कर दिया गया है तो वहीं दो को कारण बताओं नोटिस जारी की गई.
एसडीएम कमलेश पुरी के द्वारा आधार लिंकिंग, नक्शा तरमीन, ई-केवाईसी, सीमांकन, लंबित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण का बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी पटवारी सुरेश शुक्ला के द्वारा अपने कार्य को गंभीरता से नहीं लिया गया, जिसके चलते एसडीएम ने पटवारी सुरेश शुक्ला (बिरहा कन्हई हल्का) को निलंबित कर दिया है.
दो को कारण बताओं नोटिस
राजस्व महाअभियान के तीसरे चरण में भी पटवारी अभियान को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसके चलते हनुमान एसडीएम कमलेश पुरी ने अर्जुनपुर हल्का पटवारी गिरीश प्रसाद गौतम एवं सरदमन हल्का पटवारी दिलीप पानिका की धीमी प्रगति को देखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
2 Comments