Petrol Diesel And Electric Car लगने लगेंगी बेकार, अगर Hybrid Cars के जान लेंगे फायदा
अगर आप Petrol Diesel And Electric कार की तुलना में Hybrid Cars के बारे में जानना चाहतें हैं तो कुछ ऐसे फायदे हैं जिन्हें आपको जानना चाहिए, शायद उसके बाद आपको हाइब्रिड गाड़ियां ज्यादा पसंद आने लगेंगी.

Benefits of hybrid cars: देखिए घरेलू बाजार में हाल फिलहाल डीजल पेट्रोल कार को पसंद करने बालों की संख्या ज्यादा है और अब धीरे धीरे इलेक्ट्रिक कार की तरफ भी लोग आ रहें हैं. लेकिन अभी हाइब्रिड गाड़ियों की डिमांड कम है लेकिन धीरे धीरे लोग उसकी तरफ भी जा रहें हैं. ज्यादातर लोग Hybrid गाड़ियों को इसलिए भी नही ले पातें क्योंकि इनकी कीमत डीजल पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में ज्यादा होती है.
अगर हाइब्रिड गाड़ियों की कीमत में थोड़ी कमी आये तो ऐसी उम्मीद लगाई जाती है कि ज्यादातर लोग हाइब्रिड गाड़ियों को ख़रीदने लगेंगे. आइये हाइब्रिड गाड़ियों के फायदे के बारे में जान लेतें हैं.
Benefits of hybrid cars
- Hybrid Cars में मिलता है शांत केबिन: हाइब्रिड गाड़ियों के वैसे तो कुछ ऐसे फायदे हैं जो लोगों की सोच पर भी निर्भर करता है. कुछ लोगों को गाड़ी के केबिन में साउंड नही पसंद तो उनके लिए हाइब्रिड कार एक बढ़िया विकल्प है. हालांकि पेट्रोल गाड़ी के केबिन में भी उतनी ही आवाज होती है जितनी कि हाइब्रिड गाड़ी में होती है.
ALSO READ: Tata की तगड़ी एसयूवी का बंद होने के बाद भी है दबदबा, लुक के मामले मे फार्च्यूनर पीछे!, जानें डिटेल
- हाइब्रिड गाड़ियों में मिलता है तगडा माइलेज: अगर अच्छे माइलेज की बात करें तो हाइब्रिड गाड़ियों में आपको बेहतरीन माइलेज देखने को मिलता है. जैसे Innova HyCross Hybrid Variant में आपको 23.24 kmpl का माइलेज देखने को मिलता है और वही Toyota Innova Diesel में आपको 9 से 10 kmpl का माइलेज मिलता है.
- Hybrid Cars होती है ज्यादा प्रीमियम: अगर आपके पास एक हाइब्रिड गाड़ी है तो आपको आसपास के लोगो द्वारा एक अलग इज्जत मिलती है क्योंकि हाइब्रिड गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा होती है. और भारत मे हाइब्रिड गाड़ियों के ज्यादा विकल्प भी नही है. और जो भी गाड़ियां हैं उनकी कीमत डीजल और पेट्रोल की तुलना में ज्यादा है.
ALSO READ: Honda ने दिया ग्राहकों को तगड़ा झटका, शोरूम जाकर लोगों ने रेट पता किया तो उड़ गए होश
One Comment