Suzuki Hayabusa Recall: पॉपुलर सुपरबाइक सुजुकी हायाबूसा को कंपनीं ने किया रिकॉल, जानें क्या आई खराबी
जापानी दोपहिया निर्माता कंपनी सुजुकी की घरेलू बाजार में कई सारी बाइक उपलब्ध है जिनमे से हायाबूसा एक ऐसी बाइक है जिसको किसी पहचान की जरूरत नही है. कंपनी ने इस पॉपुलर बाइक को रिकॉल किया है. आइये जानतें है कि इस बाइक में (Suzuki Hayabusa Recall) किस खराबी की वजह से रिकॉल किया गया है और कितनी बाइकों में खराबी आई है.

Suzuki Hayabusa Recall: घरेलू बाजार में सबसे पॉपुलर सुपरबाइक Hayabusa को कंपनी ने किस खराबी की वजह से रिकॉल किया गया है. घरेलू बाजार में इस बाइक को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है साथ ही इस बाइक को किसी पहचान की जरूरत नहीं है. एक समय था जब सुजुकी हायाबुसा को,
दुनिया की सबसे तेज रफ्तार को पकड़ने वाली बाइकों में गिना जाता था लेकिन भारत मे बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से सरकार ने नॉर्म्स को और सख्त कर दिया जिसकी वजह से इस इस बाइक की पावर में कमी आ गई. कंपनीं द्वारा इस बाइक में किन खराबियों के कारण रिकॉल किया गया है, आइये जानतें हैं.
ALSO READ: Maruti Dzire Features: मारुति सुजुकी डिजायर मे मिलेंगे ये सभी फीचर्स, कुछ ही दिनों में होगी लांच
Suzuki Hayabusa Recall की वजह
जापानी दोपहिया निर्माता सुजुकी हायाबुसा को रिकॉल किया गया है. इस पॉपुलर बाइक को रिकॉल करने की वजह बाइक के फ्रंट ब्रेक में लीवर प्ले को लेकर है. जिसके बाद 1056 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है. Suzuki Hayabusa के ब्रेक में इस खराबी की वजह से फ्रंट ब्रेक लीवर में प्ले बढ़ जाती है जिस वजह से हायाबुसा की ब्रेक लगने में समय लगता है, जो काफी रिस्क भरा हो जाता है.
ALSO READ: Skoda Kylaq Base Model: बस कुछ ही दिन में होगा लांच, बेस मॉडल की लीक हुई जानकारी, जानें डिटेल
Hayabusa के इस मॉडल को किया गया रिकॉल
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो हायाबुसा की तीसरी जनरेशन ( Hayabusa 3rd Generation) को रिकॉल किया गया है. जिन यूनिट्स को 2021 मार्च से लेकर 2024 सितंबर में बनाया गया है, उन बाइकों को रिकॉल किया गया है.
ALSO READ: Mahindra Scorpio Price: इस देश मे स्कार्पियो की कीमत है 75 लाख, जानें डिटेल
Hayabusa Price And Top Speed
घरेलू बाजार की सबसे पॉपुलर सुपरबाइक की शुरुआती कीमत 16.90 लाख रुपये से लेकर 17.70 लाख रुपये एक्स शोरूम है. इस बाइक के टॉप स्पीड 299 किलोमीटर प्रति घंटा है. हायबुसा के माइलेज को लेकर काफी सारे लोग सोचते होंगे कि यह मोटरसाइकिल कितना माइलेज देती हैं? Hayabusa में क्लेम्ड माइलेज 17 Kmpl है.
2 Comments