Madhya PradeshRewa news

Rewa Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण, विंध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम

रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से विंध्य के विकास को मिलेगा नया आयाम, प्रधानमंत्री श्री मोदी 20 अक्टूबर को वर्चुअली करेंगे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण

Rewa Airport Inauguration: रीवा वासियों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है, और अब रीवा ही नहीं बल्कि पूरे विंध्य को एयरपोर्ट की सौगात मिल चुकी है, रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 अक्टूबर को किया जाना है, दर असल यह रीवा एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का 6वा एयरपोर्ट है जो अब पूरी तरह से बनकर तैयार हो चुका है इसका लाइसेंस भी कुछ दिन पहले जारी किया गया है.
रीवा में अब तक चोरहटा में हवाई पट्टी है जिसमें हेलीकाप्टर तथा छोटे विमान ही उतर सकते हैं, इसके विस्तार और रीवा एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को बनारस से वर्चुअली रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण करेंगे। रीवा में लोकार्पण समारोह की तैयारियाँ तेजी से की जा रही हैं, रीवा एयरपोर्ट के निर्माण से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के विकास को नया आयाम मिलेगा.
हवाई सेवा की सुविधा से विन्ध्य में औद्योगिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, पर्यटन, कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना तथा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा, रीवा की चोरहटा हवाई पट्टी का विस्तार करके रीवा एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास 15 फरवरी 2023 को किया गया था, इसके निर्माण के लिए 500 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए.
भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा लगभग डेढ़ साल में रीवा एयरपोर्ट का निर्माण का कार्य पूरा कर दिया गया है, निर्माण के लिए 323 एकड़ जमीन भारतीय विमान प्राधिकरण को 99 वर्ष की लीज में दी गई है, इसमें ग्राम चोरहटी, उमरी, चोरहटा, अगडाल तथा पतेरी की भूमि शामिल हैं. वर्तमान हवाई पट्टी की चौड़ाई दोनों ओर 3.5 मीटर बढ़ाई गई है. रनवे का विस्तार करके इसे 2300 मीटर का बनाया गया है, साथ ही दोनों ओर 30-30 मीटर की बैकप लेंथ भी है.
एयरपोर्ट में हवाई टर्मिनल बिÏल्डग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर तथा सुरक्षा के लिए बाउंड्रीबाल का निर्माण पूरा हो गया है, एयरपोर्ट में लोकार्पण के बाद 72 सीटर हवाई जहाजों का आवागमन शुरू हो जायेगा, हवाई सेवा शुरू हो जाने से रीवा ही नहीं पूरे विन्ध्य के उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, उपचार सुविधा तथा अन्य क्षेत्रों में विकास के नये अवसर मिलेंगे. पूरे विन्ध्य के विभिन्न जिलों के निवासी नौकरी, चिकित्सा, व्यापार, शिक्षा, पर्यटन तथा व्यावसायिक कार्यों से देश के बड़े शहरों की यात्रा करते हैं, विन्ध्य के कई हजार विद्यार्थी भोपाल, इंदौर, पुणे, हैदराबाद, बंगलौर जैसे बड़े शहरों में अध्ययन कर रहे हैं.
इस क्षेत्र के कई व्यक्ति विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों और कंपनियों में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं, वर्तमान में नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी तथा थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी विन्ध्य के ही निवासी हैं, इसी तरह विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों के लिए एयरपोर्ट शुरू होने पर रीवा हवाई मार्ग से पहुंचना आसान हो जाएगा.
एयरपोर्ट के शुरू होने से देश के ऊर्जा केन्द्र सिंगरौली, सीमेंट हब सतना और सीधी, मैहर, मऊगंज आदि जिलों के निवासियों को भी देश के प्रमुख स्थलों से हवाई मार्ग से जुड़ने की सुविधा मिल जाएगी, विन्ध्य में खनिज संपदा तथा वन संपदा अपार है, यहाँ उद्योगों के विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, एयरपोर्ट शुरू होने से इसे प्रोत्साहन मिलेगा.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!