Madhya PradeshRewa news

Rewa Rera Action: रीवा में अवैध प्लॉटिंग से रेरा सख्त! जांच में पता लगी अधिकारियों की भूमिका? जानिए पूरा मामला

Rewa Rera Action: रीवा नगर निगम क्षेत्र में अवैध तरीके से प्लॉटिंग करने की शिकायत पर रेरा ने संज्ञान लेते हुए सख्ती दिखाई है जिसमे जांच के दौरान यह पता लगा कि इसमें अधिकारियों का पूरा हाथ था. आइये पूरे मामले को जानतें है.

WhatsApp Group Join Now

Rewa Rera Action: रीवा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत कई जगहों पर अवैध प्लाटिंग करने की होड़ सी मची है. ज्यादातर यह अवैध प्लॉटिंग नदी नालों के किनारे की गई है. जिनमे न ही किसी नियम का पालन किया गया और न ही उन्हें कानून का डर दिखाई दिया. जांच मे अमीर पतियों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका भी सामने आई है.

जांच मे पता चला की यही लोग अतिक्रमण करवा रहे थे. पैसों की इतनी लालच थी कि इन बिल्डरों और अधिकारियों ने सारे नियम कानून को दर किनार कर दिया. इस मामले की कई बार जिला प्रशासन से शिकायत भी की गई. 

जिसके बाद भी किसी भी प्रकार का एक्शन नही लिया गया. जिसके बाद सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पुनः रेरा से शिकायत की.  जिसके बाद रेरा ने रीवा कलेक्टर को पत्र लिखा और कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए है.

ALSO READ: MP New Excise Policy 2025: मध्य प्रदेश में लागू हुई नई आबकारी नीति, बिना POS मशीन के नहीं मिलेगी शराब

रीवा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियां

रीवा नगर निगम के अंतर्गत कई स्थानों में अवैध कॉलोनी बसाने का सिलसिला जोरो से चल रहा है जिसमे नदी नालों के आसपास की जमीनों का ज्यादा टारगेट किया जा रहा है. नियम कानून की इस प्रकार से धज्जियां उड़ाई जा रही, कि अब ऐसा आम जन को लगने लगा है कि बिल्डरों को अब किसी भी प्रकार का डर नही है.

ALSO READ: MP EV Policy 2025: इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को बड़ा झटका, सरकार ने सब्सिडी देने से किया इनकार

शिकायत कर्ता का यह है कहना

इस मामले में शिकायत कर्ता का कहना है कि रीवा में सरेआम सरकारी जमीनों को प्लॉटिंग करके बेचा जा रहा है जबकि इन्हें नियमानुसार बेचा या खरीदा नही जा सकता. जिसके बाद शिकायत कर्ता बीके माला ने इस पूरे मामले की शिकायत भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) भोपाल में की.

ALSO READ: MP News: एमपी में एक नायब तहसीलदार को डिमोट कर बना दिया पटवारी, आदेश के बाद मचा हड़कंप

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!