Madhya PradeshRewa news

REWA NEWS: रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में गोली चलाने वाला व्यक्ति विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक का गनमैन दर्ज हुई FIR

रीवा भोपाल REWANCHAL EXPRESS ट्रेन के एसी कोच में गोली चलाने के मामले में दर्ज, भोपाल से रीवा आते समय सागर के पथरिया के पास रात 2:00 बजे के करीब चलाई गई थी गोली

WhatsApp Group Join Now

REWA NEWS: रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन (REWANCHAL EXPRESS BHOPAL TO REWA) में गोली चलाने का मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. जब ट्रेन भोपाल से रवाना होकर रीवा रही थी रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही सागर से पथरिया पहुंची तभी A1 कोच में विधायक के गनमैन ने गोली चला दी.

गोली की आवाज सुनकर पहले तो अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया. इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस भी मौके पर पहुंचकर मामले को दबाना चाहा. यह मामला दो दिन तक दबा रहा सामने नहीं आया बाद में मीडिया में प्रसारित हुई खबरों के बाद आखिरकार इसमें FIR दर्ज कर ली गई है. राजकीय रेलवे पुलिस सक्रिय हुई और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

मऊगंज जिले में यहां बनेगा पुलिस अधीक्षक कार्यालय व कंट्रोल रूम, भूमि हुई आवंटित

कांग्रेस विधायक के गनमैन ने चलाई थी गोली

रीवा भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन (REWANCHAL EXPRESS) शुक्रवार की रात जब भोपाल से चलकर रीवा के लिए आ रही थी तभी रात 2:00 बजे के लगभग ट्रेन सागर के पथरिया पहुंची इसी दौरान ट्रेन के एसी कोच A1 में गोली फायर की गई. आसपास सो रहे यात्रियों को जब गोली की आवाज सुनाई दी तो सभी में हड़कंप मच गया.

विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के गनमैन ने चलाई गोली

यात्रियों के द्वारा बताया गया कि ट्रेन में गोली चलाने वाला व्यक्ति विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस विधायक का गनमैन है. गोली किस वजह से चलाई गई अभी यह बात स्पष्ट नहीं हो सकी है. वहीं अब तक विधायक और उसके गनमैन का नाम भी सामने नहीं आ सका है.

Rewa Prayagraj New Rail Line: रीवा से प्रयागराज के बीच बिछेगी नई रेल लाइन,इन गावो की भूमि का होगा अधिग्रहण

AC कोच में मिले गोली के निशान

रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन जब सुबह रीवा के मेंटेनेंस यार्ड में पहुंची तो CNW विभाग के कर्मचारियों ने ट्रेन की जांच पड़ताल की तो पाया कि A1 एसी कोच की सीट को पार करते हुए गोली बोगी में लगी हुई थी. जिसके निशान वहां पर दिखाई दे रहे थे. यह गोली 5 एमएम की बताई जा रही है.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!