MP Pink Bus Driver Vacancy: मध्य प्रदेश पिंक बस सेवा योजना के लिए निकली महिला ड्राइवर की वैकेंसी, ऐसी होगी भर्ती
मध्य प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा जल्द ही आ रही MP Pink Bus Driver Vacancy, मिलेगी तगड़ी सैलरी
MP Pink Bus Driver Vacancy: मध्य प्रदेश सरकार ने एक बार फिर से महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है लाडली बहना योजना के बाद एमपी की भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए MP Pink Bus सेवा योजना की शुरुआत कर दी है. इस योजना के तहत महिलाओं को बेहतर आवा गमन सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
MP Pink Bus Yojana Kya Hai
मध्य प्रदेश पिंक बस सेवा योजना खास तौर पर महिलाओं के लिए चलाई गई है इस योजना के माध्यम से प्रदेश के 20 बड़े शहरों में पिंक बसें चलाई जाएगी इन बसों की खास बात यह है कि इसमें महिला ड्राइव कंडक्टर होगी इसी के साथ ही इस बस में यात्रा करने की अनुमति मात्रा महिलाओं को ही होगी. पिंक बस में पुरुष यात्रा नहीं कर पाएंगे.
कई आधुनिक फीचर से लैस होगी Pink Bus
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा Pink Bus को भोपाल इंदौर रीवा सतना सहित कुल 20 बड़े शहरों में एक साथ चलने की योजना बनाई जा रही है इस बस में महिलाओं की सेफ्टी के लिए कई फीचर्स मौजूद रहेंगे बेहतर सीट के साथ-साथ जीपीएस ट्रैकर सिस्टम, लाइव लोकेशन, आरामदायक सीट, CCTV Camera, पैनिक बटन अलार्म जैसे कई आधुनिक फीचर मौजूद होंगे.
GPS से ट्रैक हो सकेगी बस की लोकेशन
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पिंक बस सेवा योजना के तहत जो बसे चलवाई जाएंगे उनमें GPS ट्रैकिंग सिस्टम लगा होगा. इसकी खास बात यह है कि महिलाएं फोन से ही बस को ट्रैक कर पाएंगी. Pink Bus किस स्टॉप पर कितनी समय में आएगी यह सारी जानकारी फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगी. जिसके कारण महिलाओं को यात्रा करना और अधिक सरल और सुगम हो जाएगा.
Rewa Breaking: विधायक के गनमैन ने रीवा-भोपाल रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में चलाई गोली
महिलाएं ही होगी ड्राइवर और कंडक्टर
MP Pink Bus सेवा योजना के तहत जो बसे सरकार के द्वारा चलाई जाएंगी उन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर महिला ही होगी. किसी भी पुरुष को इस बस में नहीं रखा जाएगा. महिला सशक्तिकरण और महिलाओं की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार सरकार कार्य कर रही है. लाडली बहना योजना शुरू होने के बाद से ही महिलाओं कि आय को हर माह ₹10000 तक करने की योजना पर सरकार काम कर रही है.
महिला ड्राइवर का शुरू हुआ प्रशिक्षण
MP Pink Bus Sewa Yojana के तहत मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली इंदौर में पिंक बस का ट्रायल शुरू हो गया है. जहां पर 35 साल की रितु नरवाल पिंक बस (Pink Bus Driver Ritu Narwal) को चला रहीं है. अभी यह बस ट्रायल पर ही चल रही है जिसमें इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रितु नरवाल के साथ-साथ कई और महिला ड्राइवर को पिंक बस के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. जिसमें यातायात संबंधी नियम बस से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है.
MP Pink Bus Driver Vacancy महिला ड्राइवर की भर्ती
मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के द्वारा एमपी पिंक बस सेवा योजना (MP Pink Bus Sewa Yojana) की शुरुआत की गई है. जिसमें महिलाओं को ही ड्राइवर और कंडक्टर के तौर पर रखा जाएगा वर्तमान में अभी इस बस का ट्रायल चल रहा है और जल्दी ही यह एक साथ एमपी की कुल 20 बड़े शहरों में लॉन्च हो जाएगी. इससे पहले ही सरकार महिला ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती करेगी. जहां पर महिलाओं को बेहतरीन सैलरी के साथ-साथ कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएगी.