Latest News

Qatar Indian Navy Officers News: क़तर से रिहा हुए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिक. एक मीटिंग ने बचा ली 8 भारतीयों की जान

आज भारतीयों के लिए सबसे सुकून देने वाली ख़बर यह है कि PM मोदी के एक मीटिंग से 8 भारत के पूर्व नौसैनिकों की जान बच गई.

Qatar Indian Navy Officers News: कूटनीति का इससे अच्छा उदाहरण नहीं मिल सकता- देश का एक भी नागरिक मुश्किल हालात में यूँ ही छोड़ नहीं दिया जाएगा और यह साबित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने. इसके पहले पीएम मोदी जब विदेश दौरों पर जाते तो खूब आलोचना होती, ताने भी खूब पड़ते थे. लेकिन आज भारत के लिए खुशी की खबर यह कि भारत के 8 पूर्व नौसैनिक की जान PM नरेंद्र मोदी की एक बैठक से बचाई जा सकी. जिनपर जासूसी का आरोप लगाकर फाँसी की सजा सुनाई गई थी.

India-Qatar Relations: दुबई में आयोजित हुए COP28 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी से मुलाकात की थी जिसके बाद सोमवार को 8 भारतीयों को रिहा कर दिया गया. भारत के कूटनीतिक का इससे अच्छा उदाहरण नही हो सकता. आज भारत को कूटनीतिक जीत मिली और 8 भारतीय कतर की जेल से बाहर आ गए. ऐसे ही पीएम मोदी ने कई बार विदेशों में रह रहें नागरिकों को बचाया है. कोरोना के समय और रूस-यूक्रेन के युद्ध के समय भी भारतीयों को बचाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह हर बार साबित किया है कि देश के बाहर रह रहे भारतीयों की चिंता भारत सरकार करती है.

पीएम मोदी की इस मीटिंग के बाद 7 पूर्व नौसेनिकों की बतन वापसी भी हो गई है. सभी इस राहत का श्रेय भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं. भारतीय नौसेना के इन आठ पूर्व सैनिकों ने 18 महीना का मुश्किल दौर गुजारा है.

MP का बेटा विंध्य का लाल विश्व क्रिकेट में कर रहा कमाल, U19 विश्वकप मैच में बतौर उप कप्तान खेल रहे Saumya Pandey

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत सरकार कतर में हिरासत में लिए गए दहरा ग्लोबल कंपनी के लिए काम करने वाले आठ भारतीय नागरिकों की रिहाई का स्वागत करती है. हम इन नागरिकों की रिहाई और घर वापसी के लिए कतर के अमीर (अमीर शेख तमीम बिन हमाद अल-थानी) के फैसले की सराहना करते हैं.

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ

कतर में पूर्व नो सैनिकों की रिहाई पर खुशी जाहिर करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने बार-बार दिखाया है कि वे सिर्फ पीएम नहीं बल्कि एक प्रधान सेवक और प्रधान रक्षक है. यूक्रेन युद्ध के दौरान भारतीय छात्रों को भी सुरक्षित देश वापस लाया गया था. कटर की जेल में बंद भारतीय पूर्व नौ सैनिकों की रिहाई पर भाजपा नेता ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.

पूर्व नौसैनिकों ने भी की पीएम मोदी की तारीफ

कतर से भारत के लिए लौट रहे पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों में से एक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के हस्तक्षेप के बिना हमारे लिए यहां खड़ा रहना संभव नहीं था. यह भारत सरकार के निरंतर प्रयासों के कारण हुआ. हम प्रधानमंत्री के बेहद आभारी हैं. यह उनके व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बिना संभव नहीं होता. हम भारत सरकार द्वारा किए गए हर प्रयास के लिए तहे दिल से आभारी हैं. उन प्रयासों के बिना यह दिन संभव नहीं होता.

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया इसका जिक्र

कब किया गया गिरफ्तार

30 अगस्त 2022 को भारतीय नौसेना के 8 पूर्व नौसैनिकों को कतर में गिरफ्तार कर लिया गया. तब तक यह किसी को भी नहीं पता था कि उन्हें किस आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यह साफ नहीं था तब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कतर की खुफिया एजेंसी ने जासूसी के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

रिहा हुए 8 पूर्व नौसैनिकों के नाम

कतर से रिहा हुए आठ भारतीयों में कैप्टन नवतेज सिंह गिल, कप्तान वीरेंद्र कुमार वर्मा, कप्तान सौरभ वशिष्ठ, कमांडर अमित नागपाल, कमांडर पूर्णेन्द्र तिवारी, कमांडर सुगुनाकर पकाला, कमांडर संजीव गुप्ता और सेलर रागेश का नाम शामिल है.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!