Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सहित 14 को नोटिस
Rewa News Hindi: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने 14 लापरवाह अधिकारियों को एक साथ नोटिस जारी किया है, लिस्ट में रीवा जिला शिक्षा (Rewa Jila Shiksha Adhikari) अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता सहित कुल 14 लोगों का नाम है

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) ने रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता (Rewa Jila Shiksha Adhikari) सहित अपने कार्य के प्रति लापरवाह 14 अधिकारियों को एक साथ नोटिस दिया है, दरअसल यह पूरा मामला सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों के निराकरण से जुड़ा हुआ है जिसको लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने 14 अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है.
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा यह नोटिस सीएम हेल्पलाइन की 50 दिनों से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण न करने पर दिया गया है, जारी नोटिस में कलेक्टर ने कहा है कि अधिकारियों द्वारा शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे जिले की ग्रेडिंग प्रभावित हो रही है, विभागों की कई शिकायतें 50 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में दर्दनाक हादसा, मामा के चीता की राख ठंडी होने से पहले भांजे की उठी अर्थी
रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सहित 14 को नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल द्वारा रीवा जिला शिक्षा अधिकारी (Rewa Jila Shiksha Adhikari), जिला श्रम अधिकारी, अधीक्षण यांत्रिक ऊर्जा विभाग, अधीक्षण यांत्रिक जल संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित कुल 14 अधिकारियों का नाम शामिल है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज जिले में प्राइवेट स्कूल की बड़ी लापरवाही, 10वीं बोर्ड परीक्षा से वंचित हुए छात्र
7 दिवस के अंदर निराकरण कर निर्देश
अधिकारियों द्वारा शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक बंद नहीं किया जा रहा है और इनके निराकरण में भी कोई रूचि नहीं दिखाई जा रही है, अधिकारियों का यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण 1965 में निहित प्रावधानों के विपरीत है जो कदाचार की श्रेणी में आता है, कलेक्टर ने अधिकारियों को इन शिकायतों का 7 दिवस के अंदर शत-प्रतिशत निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं अन्यथा अधिकारियों की दो वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी.
ALSO READ: एमपी के इस जिले मे मिल रहा गाड़ी खरीदने पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट, खरीददारों की लगी भीड़
14 अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) द्वारा 50 दिनों से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण न करने पर कुल 14 लोगों को नोटिस जारी किया है जिसमें से यह नाम नीचे लिखे हुए हैं.
- जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय.
- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव शुक्ला.
- जिला आपूर्ति नियंत्रक चन्द्रभान सिंह जादौन.
- जिला संयोजक अनुसूचित जाति कल्याण कमलेश्वर सिंह.
- कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संजय पाण्डेय.
- जिला श्रम अधिकारी आशुतोष सिंह.
- जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता.
- अधीक्षण यंत्री ऊर्जा विभाग बृजेश शुक्ला.
- सहायक संचालक पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग योगेन्द्र राज.
- अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग मनोज तिवारी.
- कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग प्रमोद गोटिया.
- पशुपालन विभाग डॉ. राजेश मिश्रा.
- उपायुक्त सहकारिता ज्ञानेन्द्र पाण्डेय.
- अनुविभागीय अधिकारी वनमण्डल ह्मदयलाल सिंह.
One Comment