Rewa Itwari Train Cancelled: रीवा इतवारी ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, रेलवे ने एक बार फिर किया निरस्त
तीन माह से रीवा इतवारी ट्रेन की सुविधा से वंचित सतना व रीवा के रेल यात्रियों को रेलवे ने फिर झटका दिया है
Rewa Itwari Train Cancelled: तीन माह से रीवा इतवारी ट्रेन की सुविधासे वंचितसतना व रीवा के रेल यात्रियों को रेलवे ने फिर झटका दिया है, यह ट्रेन सितम्बर में चार दिन के लिए निरस्त की गई थी, उसके बाद आज तक वापस ट्रैक पर नहीं आ पाई, अब रेलवे ने दो माह के लिए इसे फिर से रद्द कर दिया है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रीवा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन 36-36 ट्रिप और निरस्त रहेगी, गाड़ी संख्या 11756 रीवा से नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशनरीवासे 1 दिसंबर से 31 जनवरी तक और गाड़ी संख्या 11755 नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी से रीवा एक्सप्रेस अपने प्रारम्भिक स्टेशन इतवारी से 2 दिसंबर से 1 फरवरी तक निरस्त रहेगी.
ALSO READ: रीवा में कंप्यूटर ऑपरेटर को मजदूर बनकर फार्म हाउस में करवाया काम, तंग आकर पीड़ित ने खाया जहर
यात्रियों को एक बार फिर से बड़ा झटका
रीवा इतवारी ट्रेन रीवा ही नहीं बल्कि संपूर्ण विंध्य क्षेत्र वासियों के लिए लाइफ लाइन से काम नहीं है लेकिन रेलवे के द्वारा लगातार इस ट्रेन को किसी न किसी कारण के चलते रद्द किया जाता है जिसके कारण यात्रियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, रीवा इतवारी ट्रेन को एक बार फिर से निरस्त कर दिया गया है जिसके कारण अब यात्रियों को बस के माध्यम से सफर करना पड़ रहा है.
ALSO READ: Rewa Govindgarh Train: रीवा गोविंदगढ़ ट्रेन को लेकर आई बुरी खबर, रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी टला