Madhya PradeshRewa news
Rewa Lalitpur Singrauli Rail Line: रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को लेकर बड़ी खबर, कमिश्नर ने ली समीक्षा बैठक
रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन बनेगी संभाग की लाइफ लाइन रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी सांगली समीक्षा बैठक
रीवा ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन को लेकर आज कमिश्नर कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित की गई जिसमें रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन की प्रगति के संबंध में अधिकारी कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा है कि यह रेलवे लाइन रीवा संभाग के सभी प्रमुख जिलों से गुजर रही है इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद यह संभाग की लाइफ लाइन बनेगी.
रीवा कमिश्नर ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि इस रेलवे लाइन की वजह से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा उन्होंने कहा कि पन्ना से सिंगरौली तक निर्माणाधीन इस रेलवे परियोजना की सभी बाधाएं दूर करके इसके निर्माण से जुड़े सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे करें, कलेक्टर जमीन के अधिग्रहण के छूटे हुए प्रस्तावों का निराकरण करके पात्र किसानों को मुआवजे का वितरण कराएं.
कलेक्टर हर सप्ताह प्रस्तुत करें रिपोर्ट
बैठक में कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल, कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी, डीएफओ सीधी, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रवीन्द्र वर्मा तथा रेलवे के अधिकारी उपस्थित रहे, वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर सतना अनुराग वर्मा, कलेक्टर सिंगरौली चन्द्रशेखर शुक्ला तथा अन्य अधिकारी इसमें शामिल हुए.
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि रीवा से गोविंदगढ़ तक रेलवे लाइन का कार्य पूरा हो गया है, गोविंदगढ़ से चुरहट तक रेलवे लाइन निर्माण के लिए जमीनों का अधिग्रहण करके रेलवे को आधिपत्य दे दिया गया है। इसमें तेजी से निर्माण कार्य कराएं. चुरहट से सीधी के बीच में छूटे हुए खसरा नम्बरों के पूरक प्रस्ताव पारित कराकर कलेक्टर भू अर्जन की कार्यवाही पूरी करें.
ALSO READ: Rewa News: रीवा जिले में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत शासकीय भवनों में भी लगेंगे सोलर पैनल
चितरंगी एसडीएम को लगाई फटकार
सीधी में ग्राम नौढ़िया, बधरी कोठार, गाड़ा बबन सिंह, गाड़ा लोलर सिंह सहित सभी गांवों में छूटी हुई जमीनों तथा परिसम्पत्तियों के अधिग्रहण की कार्यवाही एक माह में पूरी कराएं, कमिश्नर ने बरही से देवसर तक रेलवे लाइन निर्माण में भू अर्जन में देरी पर एसडीएम चितरंगी को फटकार लगाई.
कमिश्नर ने कहा कि रेलवे लाइन निर्माण से जुड़े भू अर्जन के प्रकरणों में एक दिन की भी देरी न करें। रेलवे द्वारा अधिग्रहीत जमीन पर यदि निर्माण कार्यों में बाधा डाली जाती है तो पुलिस अधीक्षक कड़ी कार्यवाही करें। बैठक में सतना, सीधी तथा सिंगरौली जिले के कलेक्टर्स ने रेलवे परियोजना की प्रगति की ग्रामवार जानकारी प्रस्तुत की.
2 Comments