Madhya Pradesh

Rewa Lokayukta : 5000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा सरपंच

Rewa Lokayukta : रीवा लोकायुक्त की 12 सदस्यों की टीम ने शहडोल पहुंचकर जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के पसोड पंचायत के सरपंच को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार। हितग्राही योजना के तहत तालाब निर्माण कार्य का बिल पास करने बदले में सरपंच ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसपर शिकायतकर्ता अमोल सिंह ने रीवा के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आरोपों की पुष्टि हुई, जिसके बाद लोकायुक्त टीम ने कई दिनों तक काम किया। इसके बाद गुरुवार को रुपए का भुगतान सरपंच को करना था और लोकायुक्त की टीम यहां पहुंच गई, जैसे ही ग्रामीणों ने रुपए सरपंच को दिए, लोकायुक्त की टीम ने सरपंच को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त दल ने सरपंच कृष्ण कुमार सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Lava Agni 2 5G को मात्र 1000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!