Madhya Pradesh

Rewa Loksabha chunav 2024: होली के बाद अब चढेगा चुनावी रंग, रोचक हुआ रीवा लोकसभा क्षेत्र में चुनावी मुकाबला

Rewa Loksabha chunav 2024: रीवा लोकसभा सीट पर रोचक होने जा रहा चुनावी मुकाबला, जनार्दन मिश्रा और नीलम अभय मिश्रा के बीच होगा कांटे का मुकाबला जानिए किसका पलड़ा है भारी

Rewa Loksabha chunav 2024: होली त्योहार के बाद अब चुनावी रंग चढने जा रहा है. क्योंकि अप्रैल महीने में लोकसभा का चुनाव होना है. विंध्य क्षेत्र की सबसे चर्चित रीवा लोकसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. भाजपा अपने पुराने सांसद जनार्दन मिश्रा पर दाव लगाया है. जनार्दन मिश्रा तीसरी पारी खेलने जा रहे हैं. वहीं सेमरिया विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक नीलम अभय मिश्रा कांग्रेस की टिकट पर जनार्दन से मुकाबला करने जा रही है. अभी बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं.

Mauganj News: मऊगंज जिले का यह क्षेत्र होगा विकसित, बढ़ेंगे रोजगार के नए साधन

क्षेत्र में गूंजेगा कुकी हुआ हुआ की आवाज

रीवा लोकसभा चुनाव दौरान कुकी और हुआ हुआ की आवाज खूब सुनाई देगी. दोनों आवाजों का वीडियो कुछ दिन पूर्व ही वायरल हुआ है. अभी हाल ही में रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा कुकी बोलने की एक आवाज वायरल हुई थी. जब पत्रकारों ने अभय मिश्रा से उस कुकी के बारे में सवाल किया तो अभय मिश्रा ने कहा कि चुनाव दौरान जनार्दन मिश्रा आगे हुआ हुआ भी बोलेगे.

रोचक होगा मुकाबला

रीवा लोकसभा चुनाव का मुकाबला इस बार रोचक होने जा रहा है. क्योंकि सांसद जनार्दन मिश्रा लगातार तीसरी पारी खेलने जा रहे हैं. पिछली दो पारी में उनका कैसा कार्यकाल रहा जनता उनके परीक्षा की कॉपी जाचने जा रही है. जनता उनके कॉपियों का मूल्यांकन करने के बाद कितने नंबर देने जा रही है यह तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा.

वही नीलम अभय मिश्रा सेमरिया और रीवा विधानसभा क्षेत्र तक सीमित रहे हैं. अब उन्हें एक माह के अंदर आठ विधानसभा क्षेत्रो का भ्रमण करना है. यह जरूर है की नीलम अभय मिश्रा के चुनाव लड़ने का ढंग ही कुछ और रहेगा जिसकी वजह से रीवा लोकसभा सीट में कांग्रेस भाजपा के बीच कटे का मुकाबला हो सकता है.

Mauganj News – मऊगंज जिले में 3 करोड़ की लागत से यहां बनेगा पुलिस विभाग का कंट्रोल रूम, भूमि चिन्हित

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!