Rewa Mumbai Train: रीवा से मुंबई के बीच चलाई जाएगी 24 कोच वाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन, देखिए समय सारणी
रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच चलाई जाएगी साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन - Rewa Mumbai Train
Rewa Mumbai Train: रीवा से मुंबई के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने रीवा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (Rewa Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminal Train) चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन रीवा से मुंबई के बीच 15-15 फेरे में चलाई जाएगी.
यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रीवा स्टेशन से प्रारम्भ होकर सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी एवं हरदा स्टेशनों से होकर गंतव्य को जाएगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे.
ALSO READ: रीवा सतना कटनी जबलपुर भोपाल इंदौर को चलने वाली इन ट्रेनों को रेलवे ने किया बहाल, जारी हुई सूची
रीवा मुंबई ट्रेन की समय सारणी – Rewa Mumbai Train
गाड़ी संख्या 02185 रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को 21 अप्रैल से 28 जुलाई तक रीवा स्टेशन से शाम चार बजे प्रारम्भ होगी. यह ट्रेन रेलवे के समयानुसार सतना 16:55 बजे, मैहर 17:25 बजे, कटनी 18:15 बजे, जबलपुर 19:40 बजे, नरसिंहपुर 20:48 बजे, गाडरवारा 21:18 बजे, पिपरिया 21:53 बजे, इटारसी 23:20 बजे और अगले दिन हरदा 00:22 बजे पहुंचकर भुसावल 4 बजे होते हुए और सोमवार दोपहर 12:20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
ALSO READ: करोड़ों रुपए की लागत से बनें रीवा के रतहरा तालाब में जाने से लोग बना रहे दूरी, जानिए वजह
मुंबई रीवा ट्रेन की समय सारणी
इसी तरह गाड़ी संख्या 02186 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से रीवा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक सोमवार को 22 अप्रैल से 29 जुलाई तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से दोपहर. 13:30 बजे प्रारम्भ होकर भुसावल 21:30 बजे पहुंचकर अगले दिन हरदा 01:15 बजे, इटारसी 02:35 बजे, पिपरिया 03:40 बजे, गाडरवारा 04:02 बजे, नरसिंहपुर 04:45 बजे, जबलपुर 06:40 बजे, कटनी 08:05 बजे, मैहर 09:00 बजे, सतना 09:40 बजे और मंगलवार को 11:50 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.
ALSO READ: मऊगंज पहुंचे राजनाथ सिंह चुनावी सभा को किया संबोधित कहा महिलाओं के अधिकार से नहीं करेंगे समझौता
रीवा मुंबई ट्रेन में लगाए गए हैं 24 कोच
स्पेशल रूप से चलाई जा रही इस गाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच हैं. यह गाड़ी रास्ते में दोनों तरफ सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवारा, पिपरिया, इटारसी, हरदा, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, नासिक रोड एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.
One Comment