Rewa News: रीवा में यहां बनाया जाएगा करोड़ की लागत से नया फ्लाईओवर, शुरू हुई तैयारी
Rewa New Flyover: रीवा वासियों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से बाईपास में फोरलेन सड़क के साथ-साथ में फ्लाईओवर निर्माण को स्वीकृति मिली है
Rewa News: मध्य प्रदेश का रीवा जिला लगातार विकास के नए कीर्तिमान रचता जा रहा है इसी क्रम में बाईपास में सर्विस लाइन युक्त फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के साथ-साथ चोरहटा में ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को स्वीकृति मिली है जिससे सड़क का यातायात दबाव कम हो सकेगा एवं यात्रियों को सरल और सम सुविधा मिल सकेगी.
ALSO READ: Mauganj News: स्कूल जाने के लिए कुएं पर नहाने गई बच्ची का फिसला पैर, डूबने से हुई मौत
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में उप मुयमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा बायपास की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस बायपास के फोरलेन चौड़ीकरण का कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिसमें डिवाइडर के साथ फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, सड़क के दोनों ओर सात मीटर चौड़ाई की सर्विस लेन का निर्माण किया जाएगा, जिससे आसपास के गांवों के वाहनों को फोरलेन में नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा, चोरहटा में एक लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जिससे बायपास से गुजरने वाले वाहन सीधे हाईवे पर पहुंच सकें.
उप मुयमंत्री ने कहा कि शहर में जाने वाले वाहनों को सर्विस रोड से चोरहटा मॉडल रोड में प्रवेश मिलेगा, उन्होंने निर्माण कार्य की तारीखों का उल्लेख करते हुए कहा कि फोरलेन सड़क का निर्माण नवबर माह में शुरू करने के लिए 31 अक्टूबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जानी चाहिए. इस निर्माण कार्य को 12 माह की समयावधि में पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, इस बैठक में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कमिश्नर बीएस जामोद, कलेक्टर प्रतिभा पाल, अपर कमिश्नर अरूण परमार और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे.
ALSO READ: Rewa News: रीवा वासियों को फोरलेन सड़क की सौगात, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने किया ऐलान