Rewa News: हाथों से शौचालय की सफाई करने के बाद यह करते हुए दिखे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, वीडियो वायरल
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा हाथों से शौचालय की सफाई करने के बाद जूते को कतर से लगाते हुए फिर चर्चा में आए हैं, हाथों से जूते उठाने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Rewa News: अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Rewa Sansad Janardan Mishra) पिछले कुछ दिनों पहले शौचालय की हाथों से सफाई करने के कारण चर्चा में आए थे दरअसल रीवा सांसद (Rewa MP) स्वच्छता का संदेश देते हुए कई बार हाथों से शौचालय की सफाई कर चुके हैं. कुछ दिन पूर्व मऊगंज जिले के डुंडा दुआरी गांव में भी उन्होंने बस्ती में बने गंदे शौचालय को हाथों से साफ कर चुटकियों में चकाचक कर दिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video) पर जमकर वायरल हुआ था.
वही रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Janardan Mishra viral video) का दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें सांसद महोदय हाथों से जूता उठाकर उन्हें कतार में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं, यह वीडियो रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल का है जहां आयोजित मतदाता एवं कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में पहुंचे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा (Sansad Janardan Mishra Rewa) की नजर सबसे पहले कक्षा के बाहर पड़े अवस्थित जूते चप्पल पर पड़ी.
रीवा सांसद का एक और अनोखा अंदाज वीडियो हुआ वायरल – मनगवां विधानसभा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल में आयोजित मतदाता एवं कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के पूर्व कक्ष के बाहर रखी कुछ चरण पादुकायें व्यवस्थित कर उन्हें कतार में लगाते नजर आए जनार्दन मिश्रा#mpnews #rewanews #bjpmp pic.twitter.com/NRz0qiMXPi
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) July 18, 2024
इधर-उधर फेके गए जूते चप्पल को देखकर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा खुद को रोक नहीं पाए और खुद हाथों से उठा-उठा कर जूते चप्पल को कतार में लगने लगे इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी संसद को देख जूते चप्पल को कतर से लगाए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर लोग सांसद महोदय की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ALSO READ: Ladla Bhai Yojana: लाडली बहना योजना के बाद यहां शुरू हुई लाडला भाई योजना, हर महीने मिलेंगे इतने पैसे
One Comment