Madhya PradeshRewa news

Rewa News: स्वच्छता के मामले में इंदौर की राह पर रीवा शहर, फ्लाईओवर पर शुरू हुआ फाइबर पेंटिंग का कार्य

Rewa Sirmour Chauraha Flyover Fibre Painting Work: मध्य प्रदेश में पहली बार होने जा रही फाइबर पेंटिंग, रीवा शहर के फ्लाईओवर पर शुरू हुआ कार्य

Rewa News: मध्य प्रदेश का रीवा जिला दिन दोगुना और रात चौगुन तरक्की कर रहा है, विकास के मामले में रीवा अब प्रदेश के कई महानगरों को पीछे छोड़ चुका है लेकिन अब इसे स्वच्छता के मामले में भी अव्वल लाने पर काम किया जा रहा है, जिसके तहत लगातार साफ सफाई सहित रंगरोदन का कार्य जारी है इसी क्रम में रीवा शहर के फ्लाईओवर पर फाइबर पेंटिंग (Rewa Fibre Painting Work) का कार्य शुरू किया गया है.

दरअसल रीवा शहर में एयरपोर्ट निर्माण के बाद अब पर्यटन को बढ़ावा मिलने जा रहा है रीवा विधायक और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने भी रीवा को टूरिस्ट हब बनाने की बात कही है जिसके लिए अब रीवा में सौंदर्यकरण के कार्य किया जा रहे हैं यह कहना गलत नहीं होगा कि स्वच्छता के मामले में रीवा शहर अब इंदौर की राह पर चल पड़ा है.

ALSO READ: Indore BJP Parshad Controversy: इंदौर में भाजपा पार्षदों के बीच हुए विवाद के मामले में पार्टी ने जीतू यादव को किया निष्कासित

फ्लाईओवर पर हो रहा फाइबर पेंटिंग का कार्य

रीवा शहर का मुख्य सिरमौर चौराहा जहां अब फ्लाईओवर के पिलर पर फाइबर पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है इसकी खास बात यह है कि ऐसा करने वाला रीवा मध्य प्रदेश का पहला जिला है अगर यह कार्य रीवा में सफल होता है तो आगे चलकर मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में भी इसे किया जाएगा.

फाइबर पेंटिंग का कार्य (Rewa Fibre Painting Work) प्लास्टर ऑफ पेरिस के माध्यम से किया जा रहा है जो सामान्य पेंटिंग के मुकाबले 3D होने के साथ-साथ ज्यादा आकर्षक भी दिखता है, यह फाइबर पेंटिंग पिलर के साथ-साथ ओवर ब्रिज की दीवारों पर भी किया जा रहा है.

ALSO READ: Rewa Holiday News: रीवा कलेक्टर ने घोषित किया स्थानीय अवकाश, 3 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!