Rewa News: रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन को सीधी तक चलाने की तैयारी, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा बैठक
Rewa Sidhi Railway Line: उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सतना सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा बैठक दौरान कई बड़े फैसले लिए उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है की जून 2025 तक गोविंदगढ़ से सीधी रेल मार्ग को पूरा कर लिया जाए जिससे रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन सीधी तक जा सके
Rewa News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने सतना सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा बैठक की इस परियोजना में रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन को रीवा रेलवे स्टेशन के बाद सीधी तक ले जाने के संबंध में चर्चा की गई दरअसल राजधानी भोपाल से विंध्य क्षेत्र के मैहर, सतना, रीवा को जोड़ने वाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन को सीधी तक चलाने की योजना बनाई जा रही है.
इसके संबंध में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जबलपुर रेल मंडल के कई अधिकारी रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली जिले के कलेक्टर पुलिस और फॉरेस्ट विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे इस बैठक में विंध्य क्षेत्र के विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई.
जून 2025 में सीधी तक पहुंचाई जाएगी ट्रेन
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक का रेलमार्ग बन चुका है। इस मार्ग पर रेल चलाने के लिए रेलवे मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा जा चुका है, वहाँ से अनुमति प्राप्त होते ही रेल गोविंदगढ़ तक जाने लगेगी. राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ से सीधी रेलमार्ग को आगामी वर्ष जून 2025 तक पूरा करा लिया जायेगा और 25 जून 2025 तक सीधी तक भी रेल पहुंच जायेगी. राजेन्द्र शुक्ल ने सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा की, रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा, पश्चिम मध्य रेल की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय सहित प्रशासनिक एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
आज सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा की एवं परियोजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों एवं अन्य अद्यतन प्रगति के बारे में रेलवे के अधिकारियों से जानकारी ली।
बैठक में सांसद सीधी श्री @DrRajesh4BJP, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस महकमे के अधिकारी जन उपस्थित रहे। pic.twitter.com/lVJv6XNE0j
— Rajendra Shukla (@rshuklabjp) August 1, 2024
नदियों में पुल और टनल का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश
उप मुख्यमंत्री ने सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की, उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन है, इसके बन जाने से विन्ध्य का सीधा जुड़ाव कलकत्ता से हो जाएगा और यह क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर से जुड़कर और अधिक प्रगति कर सकेगा. यह रेलवे लाइन विन्ध्य क्षेत्र के विकास के मार्ग को प्रशस्त करने की एक महत्वपूर्ण परियोजना है, उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन व रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर करें.
संयुक्त रूप से भ्रमण कर वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए परियोजना मार्ग की बाधाओं को तत्परता से निराकृत कराएं। श्री शुक्ल ने कहा कि रेलवे मार्ग में आने वाली वन भूमि की उपलब्धता के लिए शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही करें ताकि सीधी से सिंगरौली मार्ग में आने वाली वन भूमि में रेलवे लाइन का काम आगे बढ़ सके। उन्होंने सभी टनल्स तथा नदियों में बनने वाले पुलों के टेण्डर कराकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए तथा सीधी के रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने हेतु रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया.
ALSO REDA: मऊगंज और पांढुर्णा के बाद 56वा जिला बनाने की तैयारी शुरू, कलेक्टर से मांगा गया प्रतिवेदन
One Comment