Royal Enfield Himalayan के छक्के छुड़ाने आ रही है Honda की यह शानदार बाइक, हैरान कर देंगे फीचर्स
HONDA NX500 जल्द होने वाली है लॉन्च Royal Enfield Himalayan को देगी कड़ी टक्कर शानदार कीमत में देगी एडवेंचर बाइक का मजा
Royal Enfield Himalayan के छक्के छुड़ाने के लिए HONDA NX500 को लांच कर रहा है. यह बाइक एक एडवेंचर टूरर बाइक है. इस बाइक को लेकर आप दूर दूर तक का सफर बिना थके कर पाएंगे साथ ही इस बाइक से आप ऑफ़रोडिंग भी कर सकेंगे. अगर आप इसके लिए इच्छुक है तो आप नजदीकी बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. हालांकि इसकी बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है. यह बाइक Honda NX500 लाइनअप में CB500X और Royal Enfield Himalayan की जगह लेगी जिसे अब बंद कर दिया गया है.आइए जानतें हैं इस बाइक के बारे में विस्तार से.
बिस्तार
HONDA NX500 को कैसे करें बुक?
आपके मन मे ये सवाल तो जरूर होगा कि इस बाइक को कैसे बुक करें तो इस खबर के माध्यम से हम आपको सारी जानकारी देने की कोशिश करेंगें. Honda NX500 एडवेंचर टूरर को बुक करने के लिए आपको अपने नजदीकी बिगविंग डीलरशिप में जाना होगा. जहाँ से आप इस बाइक को बुक कर पाएंगे.
हालांकि इस बाइक की बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट की घोषणा अभी तक नहीं हुई है.तो इसके बारे में आपको सारी जानकारी डीलरशिप में मिलेंगी और आप इस बाइक को बुक कर पाएंगे.
Samsung का यह दमदार 5G फोन सिर्फ 1500 से भी कम रुपयों में हो सकता है आपका, जानिए कैसे
जैसे कि आप सभी जानतें हैं कि भारत मे हौंडा छोटी बाइक से लेकर बड़ी बाइक को भारतीय बाजार में बेचता है और समय समय पर ग्राहकों की जरूरत को लेकर अपनी बाइकों को अपडेट करता है. हाल ही में Honda ने EICMA 2023 में NX500 एडवेंचर टूरर को पेश किया था.जिसके बाद बहुत सारे ग्राहकों को ये बाइक काफी ज्यादा पसंद आई और ये इस बाइक को भारतीय बजार में देखना चाहतें थें. हाल ही में खबर आई है कि Honda ने अपने ग्राहकों की बात को सुन लिया है और डीलर एंड से इस एडवेंचर टूरर के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है.
इंजन
इस बाइक में आपको पहले की तरह ही CB500X बाला इंजन दिया जायेगा. जो 46.5 bhp की अधिकतम पावर और 43 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा.
FASTAG KYC: फास्टैग को लेकर लागू हुआ नया नियम अगर नही किया ये काम तो देना पड़ेगा दोगुना टोल