Business News

Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: जानिए कौन है धांसू और ज्यादा दमदार

अगर भारत मे महंगे फोन की बात की जाए है तो सैमसंग का S24 Ulta और i Phone 15 Pro Max की बात होती है. लेकिन इस लिस्ट में अब गूगल का भी फोन आ गया है. आइये जानतें हैं कि सैमसंग और गूगल के इस स्मार्टफोन में कौन बेहतर है.

Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: घरेलू बाजार में स्मार्टफोन की मांग आये दिन बढ़ती हुई नजर आ रही है. साथ ही अब भारत में महंगे फ्लैगशिप फोन्स की भी चर्चा काफी ज्यादा होती है. आज भारत मे भले ही कोई इतने महंगे फोन ना ले पाए,

Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: जानिए कौन है धांसू ज्यादा दमदार

लेकिन मंहगे फोन के बारे में जानकारी जरूर रखता है. आज हम दो फ्लैगशिप फोन के बारे में जानेंगे, जिनमें से गूगल का पिक्सल 9 सीरीज है और साथ में सैमसंग का गैलेक्सी s24 अल्ट्रा है. आपको बता दें कि सैमसंग के गैलेक्सी s24 अल्ट्रा का जल्द अपडेटेड वर्जन आने वाला है.

ALSO READ: Best Smartphone under 15000: कीमत कम और फीचर्स में शानदार हैं ये स्मार्टफोन, जानिए डिटेल

जो की Galaxy S25 अल्ट्रा होगा. इस फोन को भी 2025 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जा सकता है. और वही सितंबर 2024 में आईफोन के 16 सीरीज को भी लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन अभी हम गैलेक्सी S24 Ultra और गूगल Pixel 9 Pro XL के बारे में जान लेते हैं.

Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL Size Comparison

इन दोनों फोन के वजन के बारे में बात करें तो S24 अल्ट्रा की साइज 6.39 इंच/ 3.11 इंच/ 0.34 इंच है और इस फोन का वजन 232 ग्राम है.

अब गूगल पिक्सल की बात करे तो इस फोन की साइज क्रमशः 6.41 इंच/3.02 इंच और 0.33 इंच है और वजन 221 ग्राम है.

ALSO READ: Best Recharge Plan: JIO, AIRTEL, Vi और BSNL में से किसमे मिलता है सबसे सस्ता 84 दिन बाला प्लान

Camera Comparison

अब बात कर लेतें हैं इन दोनों फोन के कैमरे के बारे में, किसमे मिलता है बेहतर कैमरा. आइये जानतें हैं.

Google Pixel 9 Pro XL Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: जानिए कौन है धांसू ज्यादा दमदार

में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप दिया गया है जिनमे से एक 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा है. दूसरा 48 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो जो कि 5X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है. तीसरा रियर कैमरा भी 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जो ऑटोफोकस के साथ आता. अब इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

ALSO READ: BSNL के इस रिचार्ज प्लान ने उडाये JIO, AIRTEL के होश, 160 दिनों तक मिलेगा 2GB DATA

Samsung S24 Ultra Samsung S24 Ultra VS Google Pixel 9 Pro XL: जानिए कौन है धांसू ज्यादा दमदारCamera के सेटअप के बारे में बात करें तो, इस फोन में पीछे की तरफ 4 कैमरों का सेटअप दिया गया है. जिसमे से पहला कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है. दूसरा कैमरा 200 मेगापिक्सल का है जो वाइड एंगल और 2X ऑप्टिकल क्वालिटी ज़ूम के साथ आता है. तीसरा कैमरा 50 मेगापिक्सल का 5X ऑप्टिकल ज़ूम और 10X ऑप्टिकल क़्वालिटी ज़ूम के साथ आता है. इस फोन का 4th कैमरा 10 मेगापिक्सल का 3X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ आता है.

Samsung S24 Ultra And Google Pixel 9 Pro XL Battery Size

इन दोनों फोन की बैटरी साइज की बात करें तो गूगल पिक्सल 9 प्रो एक्सएल में 5060 mAh की बैटरी मिलती है. और सैमसंग S24 अल्ट्रा में 5000 mAh की बैटरी दी गई है.

ALSO READ: Samsung Galaxy S25 Ultra: जानिए कब होगा लांच सैमसंग का यह स्मार्टफोन

Performance और Price

Google Pixel 9Pro XL के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें गूगल का ही Google Tensor G4 प्रोसेसर मिलता है जिसके 256GB स्टोरेज बाले वैरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये है.

Samsung S24 Ultra में मिलने बाले प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन की शुरुआती मॉडल की कीमत 1,29,999 रुपये है.

ALSO READ: JIO के लिए खतरे की घंटी बना BSNL का यह खास रिचार्ज प्लान, सरकार ने बीएसएनएल को दिए 83 हजार करोड रुपए

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!