Satna News: बेटे का Drink And Drive चालान, पता चलते ही पिता को आया हार्ड अटैक
MP Satna News: स्कूल जाने को तैयार हो रहे थे पिता, बेटे के डिंक एंड ड्राइव का चालान कटने की जानकारी लगते ही आया हार्ड अटैक, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत.

Satna News: एमपी के सतना जिले में एक 57 वर्षीय सरकारी शिक्षक की हार्ड अटैक से मौत हो गई. आपको बता दें कि रामप्रसाद वर्मा रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. तभी उन्हें बेटे के ड्रिंक एंड ड्राइव चालान के बारे में जानकारी लगी.
जानकारी लगते ही उन्हें हार्ट अटैक आया और वे जमीन पर गिर पड़े. परिजन फौरन उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बेटे के ड्रिंक एंड ड्राइव का चालान सुनते ही पिता को हार्ट अटैक-Satna News
आपको बता दें कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे शिक्षक तैयार हुए और स्कूल जाने के लिए बड़े बेटे से बाइक की चाबी मांगी. जिस पर बेटे ने उन्हें बताया कि बाइक थाने में जब्त है. जब पिता ने कारण पूछा, तो बड़े बेटे ने बताया कि छोटे भाई का ड्रिंक एंड ड्राइव का केस बना है. इतना सुनते ही रामप्रसाद जमीन पर गिर पड़े. परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बेटे का Drink And Drive चालान-Satna News
मृतक रामप्रसाद अमिलिया प्राथमिक शाला में पदस्थ थे. बीती रात उनका छोटा बेटा रोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ सोहावल मैदान में खड़ा था. इसी दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस सोहावल मैदान पहुंची और मौके पर मौजूद सभी युवकों को उनकी बाइक के साथ पकड़कर थाने ले आई.
घटना की जानकारी मिलते ही रोहित का बड़ा भाई थाने पहुंचा. वहां मौजूद प्रधान आरक्षक ने बताया कि रोहित का ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत चालान किया गया है और बाइक अब कोर्ट से ही रिलीज होगी. यह जानकारी मिलने के बाद दोनों भाई थाने से वापस अपने घर लौट गए.
यह भी पढ़ें: MP News: मध्यप्रदेश में Google का बड़ा निवेश!, युवाओं के लिए खुलेंगे हजारों नए अवसर





