MP News: चुनाव आयोग ने रेलवे विभाग को राजनीतिक पोस्टर और स्टीकर हटाने के दिए निर्देश
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर रेलवे स्टेशन से स्टिकर और पोस्टर हटाने के दिए निर्देश - MP News
MP News: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है. 16 मार्च को चुनाव आयोग ने पत्रकार वार्ता करते हुए चुनाव की तिथियों का ऐलान कर दिया है ऐसे में मध्य प्रदेश में कुल चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने रेलवे विभाग को रेल के डिब्बे, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगह में लगे राजनीतिक पार्टियों से संबंधित स्टीकर, पोस्टर, बैनर इत्यादि हटाने के निर्देश दिए हैं.
चुनाव आयोग ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद रेलवे स्टेशन, रेल डिब्बे की सघन जांच कर राजनीतिक पार्टियों से संबंधित पोस्टर स्टीकर को हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें. जिसके बाद रेलवे विभाग के द्वारा लगातार राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है.
सतना कलेक्टर ने डीआरएम को लिखा पत्र
सतना से गुजरने वाली ट्रेन के डिब्बो में राजनीतिक पार्टियों के स्टीकर भारी संख्या में लगे हुए हैं जिसे हटाने के लिए कलेक्टर ने डीआरएम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं. पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने रेलवे विभाग को जल्द से जल्द ट्रेन के डिब्बे, रेलवे स्टेशन की सघन जांच करते हुए राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर बैनर हटाने के लिए कहा है.
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का नया आदेश, तत्काल प्रभाव से सभी प्रकार का अवकाश हुआ प्रतिबंध
सतना रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ो ट्रेन गुजरती है जहां से रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के लिए रेलवे स्टेशन और ट्रेन के डिब्बे अपने प्रचार के लिए प्रमुख संसाधन बने हुए हैं जिसको देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है.
Rewa News: रीवा संभाग के नए डीआईजी साकेत पाण्डेय कार्यालय पहुंचकर ग्रहण किया पदभार