Madhya Pradesh

Sidhi News: गुजरात से लाखों की स्मैक लेकर सीधी पहुंच युवक, पुलिस ने इस तरह से किया गिरफ्तार

दारू गांजा कोरेक्स के बाद सीधी जिले में इसमें की तस्करी पुलिस ने गुजरात से लाखों के स्मैक बेचने के उद्देश्य से सीधी आए एक युवक को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अवैध नशे का कारोबार दिन दोगुना रात चौगुन फल फूल रहा है जिस पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में गुजरात से लाखों रुपए की स्मैक लेकर सीधी आए एक युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

सीधी जिले में दारू, गांजा सहित कोरेक्स के बाद स्मैक तस्करी से पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है, पुलिस के मुताबिक आरोपी गुजरात से स्मैक खरीद कर उसे बेचने की फिराक में सीधी पहुंचा था और बस स्टैंड पर ग्राहक का इंतजार कर रहा था तभी इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने टीम गठित करते हुए आरोपी को 23.38 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 2,80,000 रुपए जप्त की गई है.

ALSO READ: MP Patwari E-Basta: मध्य प्रदेश में पटवारी के कार्य पर नजर रखेगी सरकार, एमपी में शुरू होने जा रही ई-बस्ता व्यवस्था

दर्ज हुआ मामला

स्मैक तस्करी के मामले में सीधी कोतवाली पुलिस ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार आला सिंह ने रोहित सिंह, सुनील चौरसिया निवासी VIP प्लाजा सूरत गुजरात से बिक्री हेतु स्मैक लिया था पुलिस ने आला सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी बेराठ थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी, रोहित सिंह निवासी VIP प्लाजा बेसू सूरत गुजरात एवं सुनील चौरसिया निवासी VIP प्लाजा G27 बेसू सूरत गुजरात के खिलाफ धारा 8/21,22,27-ए,29 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

ALSO READ: Rewa News: हाथों से शौचालय की सफाई करने के बाद यह करते हुए दिखे रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, वीडियो वायरल

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!