Skoda Kylaq Price: 8 लाख की कीमत में आने बाली है स्कोडा की सबसे सस्ती एसयूवी कयलक, जानें डिटेल
Skoda India बस 2 दिन बाद एक एसयूवी लांच करने जा रही है जो ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के वजट में आ सके. हम बात कर रहें स्कोडा कयलक (Skoda Kylaq) की, जिसको 6 नवंबर को लांच किया जायेगा. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Skoda Kykaq Price: स्कोडा भारतीय बाजार में अपनी प्रीमियम और कंफर्ट बाली गाड़ियों को बनाने और बिक्री करने के लिए जाना जाता है. इसलिए अक्सर देखा गया है कि स्कोडा की गाड़ी वही ग्राहक ज्यादातर खरीदते थे जिनके पास पहले से स्कोडा है या फिर जिनका बजट ज्यादा हुआ करता था.
लेकिन अब स्कोडा ने भी अपनी सोच को बदल लिया है. स्कोडा को यह समझ आ गया कि भारत में अब ज्यादा से ज्यादा सेल्स लेकर आना है. जिसके लिए हमें छोटे सेगमेंट को भी टारगेट करना पड़ेगा. यही कारण है कि स्कोडा ने कयलक को लांच करने का फैसला लिया और इसे 6 नवंबर को लांच भी किया जाएगा.
Skoda Kylaq Features
स्कोडा की कुछ ही दिनों में लांच होने बाली एसयूवी कयलक में वेन्टीलेटेड सीट्स, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,बायरलेस चार्जर,स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ADAS, क्रूज कंट्रोल, सनग्लास होल्डर, इलेक्टरली फोल्डिंग ओआरवीएम के अलावा कई सारे अन्य फीचर्स देखने को मिल सकतें हैं.
ALSO READ: Hyundai IONIQ9: नवंबर में होगी लांच हुंडई की पहली 8 सीटर एसयूवी, जानें डिटेल
Skoda Kylaq Launch Date
स्कोडा (Skoda India) घरेलू बाजार में सबसे सस्ती और छोटी एसयूवी के तौर पर Kylaq को लांच करने बाली है. इस एसयूवी को 6 नवंबर को लांच किया जाने बाला है. लांच के बाद कयलक का Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue और Nissan Magnite से मुकाबला होगा.
ALSO READ: Toyota Fortuner Base Model: 35 लाख रुपये मे घर लाएं टोयोटा फार्च्यूनर का बेस मॉडल, जानें डिटेल
Skodq Kylaq Price
स्कोडा अपकमिंग एसयूवी (Skoda Upcoming SUV) के कीमत की बात करें तो यह एसयूवी टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों के सेगमेंट में लांच होगी जिसकी वजह से कीमत भी इन्हीं गाड़ियों के जैसी होगी. Skodq Kylaq की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 8 लाख से शुरु होकर 15 लाख रुपये एक्स शोरूम के आसपास हो सकती है.
ALSO READ: बजट है 8 लाख से भी कम, तो घर ले आइये सबसे सस्ती एसयूवी, जानें डिटेल
One Comment