MP News: मध्य प्रदेश में धूम्रपान करने वालों को लगेंगे टीके, पहले चरण में 26 जिलों का चयन
मध्य प्रदेश में धूम्रपान करने वालों को भी लगेंगे टीवी से बचाव के टीके,पहले चरण में 26 जिला शामिल
MP News: मध्य प्रदेश में अब धूम्रपान करने वालों को भी तक लगाने की तैयारी चल रही है जिसके लिए प्रथम चरण में 26 जिलों का चयन कर लिया गया है जहां के लोगों को टीका लगाया जाएगा सरकार ने टीवी से बचाव के लिए यह कदम उठाया है.
मध्य प्रदेश में धूम्रपान करने वाले लोगों को भी अब टीवी से बचाव के लिए बीसीजी के टीके लगाए जाएंगे. जिसके लिए मध्य प्रदेश के 26 जिलों को प्रथम चरण में बीसीजी के टीके लगाने को लेकर चयन किया गया है. मध्य प्रदेश में कराए गए एक सर्वे के अनुसार टीवी का मर्ज धूमपान करने वालों को भी जकड़ रहा है.
Rewa Airport: रीवा एयरपोर्ट बनाकर हुआ तैयार उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने शेयर की पहली तस्वीर
इसलिए धूम्रपान करने वालों को पहली प्राथमिकता के अनुसार बीसीजी के टीके लगाए जाएंगे. इसके लिए प्रथम चरण में 26 जिलों को चयन किया गया है जहां मार्च के पहले सप्ताह से टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी.
अभी तक बीसीजी के टीके मात्र शिशुओं को ही लगाए जाते थे पर अब 18 वर्ष उम्र पार करने वाले लोगों को भी बीसीजी के टीके लगाए जाएंगे. स्वास्थ्य विभाग ने टीका लगाने के लिए कुछ श्रेणियां को तय किया है. जिसमें धूमपान करने वालो को भी शामिल किया गया है.
डायबिटीज मरीजो को भी लगेगा टीका
मध्य प्रदेश मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम चरण में चिन्हित किए गए 26 जिलों में आशा कार्यकर्ताओ के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के बीमारी और टीवी रोग से संबंधी हिस्ट्री का ब्योरा लिया जा रहा है. जिनकी उभ्र 60 वर्ष हो चुकी है. जिन्हें टीवी है या बीते 5 वर्ष में टीवी मरीजों के संपर्क में आए थे या फिर डायबिटीज के मरीज है जिनकी तबीयत बार-बार बिगड़ रही हो उन्हें भी बीसीजी के टीके लगाए जाएंगे.
One Comment