Mauganj News: पुलिस के जाल में फंसे तस्कर, 40 लाख रुपए कीमत का गांजा जप्त आरोपी गिरफ्तार
Mauganj SP Rasna Thakur: गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए मऊगंज जिले में पुलिस ने सड़क पर बिछाया जाल, 40 लाख रुपए का जप्त एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार
Mauganj News: मऊगंज जिले में पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने हाईवे में जाल बिछाकर 40 लाख रुपये कीमत का गांजा जप्त किया है, दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी की ट्रक में भारी मात्रा में गांजे की खेप रायपुर छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश के जौनपुर ले जाए जा रही है, मुखबिर से मिली सूचना का सत्यापन करने के बाद मऊगंज पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर (Mauganj SP Rasna Thakur) ने गांजा तस्कर को पकड़ने के निर्देश दिए.
“हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें“
जाम के जाल में फंसे गांजा तस्कर
मऊगंज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडे के मार्गदर्शन में मऊगंज एसडीओपी अंकिता सुल्या ने हाईवे में ऐसा जाल बिछाया की तस्कर पुलिस के जाल में आकर फस गया, दरअसल पुलिस ने रीवा हनुमना हाईवे 135 सलैया मोड अर्जुनपुर के समीप सड़क पर ट्रकों को तिरछा खड़ा कर जाम लगवा दिया, इसके बाद गांजा तस्कर पुलिस द्वारा लगाए गए जाम के जाल में आकर फस गया.
ALSO READ: Rewa Airport: रीवा वासियों का इंतजार हुआ खत्म, 15 दिन में शुरू होगा हवाई अड्डा
कंटेनर ट्रक की तलाशी दौरान पुलिस को प्लास्टिक के पैकेट में तकरीबन 3 क्विंटल 81 किलो गांजा मिला जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई जा रही है, वही मामले में पुलिस ने जौनपुर निवासी रोहित सिंह टाटीबंध रायपुर छत्तीसगढ़ निवासी अजीत सिंह और संतोष सिंह के ऊपर एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया है, बताया गया है कि पुलिस ने ट्रक चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है, पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गांजा और ट्रक सहित तकरीबन 55 लाख रुपए का मसरूका जप्त करते हुए चार आरोपियों को नाम जद किया है.
One Comment