Madhya PradeshRewa news

Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की तगड़ी कार्यवाही, 23 आदतन अपराधियों का किया जिला बदर

रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने एक वर्ष के लिए 23 आदतन अपराधियों का किया जिला बदर, जारी हुई सूची

Rewa News: रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल (Rewa Collector Pratibha Pal) तगड़ी कार्यवाही करते हुए जिले के 23 आदतन अपराधियों का जिला बदर किया है. आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने है बड़ी कार्यवाही की है.

कलेक्टर द्वारा जारी की गई जिला बदर की सूची में रीवा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में गंभीर अपराधों में संलिप्प्ट रहने वाले आरोपियों को 1 वर्ष के लिए जिले की सीमा से जिला बदल कर दिया गया है. यह सभी आरोपी एक वर्ष के लिए रीवा, सतना, सीधी और मऊगंज जिले की सीमा से बाहर रहेंगे. आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं.

ALSO READ: भीषण गर्मी के बीच बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी, मौसम विभाग की चेतावनी

इन अपराधियों का हुआ जिला बदर

लोकसभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से रीवा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने जिला बदर की सूची जारी की है इस सूची में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से 23 आदतन अपराधियों का नाम शामिल है. इस सूची में राहुल मिश्रा निवासी अमिरती वार्ड क्रमांक 19 थाना मनगवां, प्रिंस मिश्रा निवासी पिपरी थाना बैकुण्ठपुर, आयुष द्विवेदी निवासी ग्राम बेलवा सुरसरी सिंह थाना सिरमौर, आयुष पटेल उर्फ आशू उर्फ सारंश निवासी बासघाट थाना सिविल लाइन रीवा, अभिषेक तिवारी उर्फ छोटे निवासी ग्राम बक्छेरा टोला थाना सगरा, गोपाल जाटव निवासी मिश्रा मिष्ठान के पीछे घोघर थाना सिटी कोतवाली, मोहित उर्फ गोपी चिकवा निवासी चकान टोला थाना सिटी कोतवाली, अंकित दुबे निवासी शान्ती बिहार कालोनी पानी की टंकी थाना सिविल लाइन रीवा, बालेश सिंह निवासी बरहा थाना जनेह, नीरज सोंधिया निवासी खुटेही थाना विश्वविद्यालय, अनिमेष सिंह उर्फ अनिल निवासी कृष्णा नगर थाना बिछिया.

ALSO READ: कल जारी होगा पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट, rskmp.in पर देखें परिणाम

इसके साथ ही सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बांसा थाना गोविंदगढ़, रोहित उर्फ कमलेश साकेत निवासी ग्राम खम्हारी वार्ड क्रमांक एक थाना मनगवां, यादवेन्द्र उर्फ बब्बू मिश्रा निवासी घूमन थाना डभौरा, प्रिंस उर्फ गोलू मिश्रा निवासी बरौली ठकुरान थाना जवा, मकृष्ण उर्फ कृष्णा यादव निवासी ग्राम रौसर थाना चोरहटा, धमेन्द्र उर्फ कृष्णा पाठक निवासी ग्राम पनवार थाना पनवार, श्रीनिवास गुप्ता उर्फ सिन्नू निवासी ग्राम चिल्ला वार्ड क्रमांक 13 थाना सोहागी, गौरव उर्फ मैक्सी पटेल निवासी सच्चा नगर मैदानी थाना चोरहटा, सोम उर्फ रज्जन तिवारी निवासी बरौ थाना सेमरिया, विजय कुशवाहा उर्फ रजोले निवासी नईबस्ती थाना चोरहटा, महेश्वरी तिवारी निवासी मध्येपुर थाना चोरहटा, तथा हरिओम गुप्ता उर्फ छोटे उर्फ कल्लू निवासी चिल्ला वार्ड क्रमांक 13 थाना सोहागी को एक वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर का आदेश दिया है.

ALSO READ: MP की ऋतु यादव का UPSC में चयन लेकिन 3 दिन तक जश्न मनाती रही राजस्थान की Ritu Yadav

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!