Rewa Mauganj News: हत्या के बाद चार दिनों तक लाश के साथ सोते रहे आरोपी, मऊगंज पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा
मऊगंज पुलिस अधीक्षक का बड़ा एक्शन, ब्रह्मागढ़ गांव में हुई अंधी हत्या का खुलासा कर पुलिस ने चार हत्यारो को भेजा जेल
Rewa Mauganj News: मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के एक्शन बाद शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मागढ़ गांव में हुए अंधी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर दिया, जहां से सभी आरोपियो को जेल भेजा गया हैं.
मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़बानी गांव निवासी संतोष कोल 2 फरवरी को अचानक लापता हो गया था. जिसका ब्रह्मागढ़ गांव स्थित एक खेत में 9 फरवरी को अधजला सव मिला था. पुलिस की जांच दौरान पाया गया कि किसी ने युवक की हत्या कर सब को जलाया और फिर खेत में फेंक दिया.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज का जांच मे जुट गई,पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने इस इस अंधी हत्या का राज खोलने के लिए निरीक्षक गिरीश धुर्वे के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया साथ ही हत्या का खुलासा और हत्यारो को पकड़ने के लिए 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा किये. पुलिस टीम ने शक के आधार पर कुछ संदेहियो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु किया तो इस अंधी हत्या का राज खुल गया.
आरोपियों ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक रात के समय घर में घुसा था महिलाओं ने चोर घुसने की आवाज लगाई इसी दौरान मारपीट में उसकी मौत हो गई, जिसके बाद आरोपियों ने चार दिन तक सब को घर में छुपा रखा, जब बदबू आने लगी तो सब को आग के हबाले करते हुऐ खेत में फेंक दिया. पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता दौरान इस आंधी हत्या के मामले का खुलासा किए हैं.