Business NewsMadhya Pradesh

MP Budget 2025: एमपी बजट में युवाओं और छात्रों के लिए सरकार ने खोला खजाना, 3 लाख नौकरी और डिजिटल यूनिवर्सिटी का वादा

मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 202526 के लिए पेश किया 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट, युवाओं के लिए 3 लाख नौकरी का वादा

WhatsApp Group Join Now

MP Budget 2025: मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय बजट पेश किया है, वर्ष 2024 की तुलना में इस बार बजट में 15% तक की वृद्धि प्रस्तावित है. जिसमें से सरकार ने युवाओं और छात्रों के लिए कई बड़े वादे किए.

सरकार ने इस बार 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ रुपए का बजट (MP Budget 2025) पेश किया है, जिसमें सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार कोई नया कर नहीं लगाया जाएगा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने युवाओं और छात्रों को ध्यान में रखते हुए बड़ी बात कही है उन्होंने कहा है कि 3 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी इसके साथ ही प्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत की जाएगी.

ALSO READ: Mahakal Expressway: मध्यप्रदेश में जल्द तैयार होगा एक नया एक्सप्रेस-वे, काम हुआ शुरू,  50 से अधिक गांव होंगे शहर से कनेक्ट

विदेश में पढ़ने वालों के लिए छात्रवृत्ति

जगदीश देवड़ा ने इस दौरान कहा की विदेश में पढ़ने वाले छात्रों के लिए सरकार छात्रवृत्ति देगी इसके अलावा संबल योजना में 700 करोड रुपए का प्रावधान भी किया जाएगा, रोजगार पर चर्चा करते हुए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि प्रदेश में लगभग 3 लाख से ज्यादा रोजगार सृजित किए जाएंगे एवं 39 नए औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किए जाएंगे.

ALSO READ: Holi Special Train 2025: होली पर रेलवे का बड़ा तोहफा, रीवा रानी कमलापति सहित 14 स्पेशल ट्रेन की सौगात

मध्य प्रदेश बजट की कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • श्रम विभाग के लिए 1808 करोड़ का प्रावधान
  • खुलेगा डिजिटल यूनिवर्सिटी और राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय
  • बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा के लिए 50 करोड़ का प्रावधान
  • आकांक्षा योजना के लिए 20 करोड़ 52 लाख का प्रावधान
  • प्रधानमंत्री कृषक नृत्य सूर्य योजना में 447 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित
  • वार्षिक आय को 22 लाख 33 हजार तक पहुंचाने का लक्ष्य
  • जेल विभाग के लिए 794 करोड़ का प्रावधान
  • राज्य स्तरीय बीमा समिति का होगा गठन
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू किए जाने को लेकर प्रक्रिया पर विचार करने के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन
  • गृह विभाग के लिए 12876 करोड़ का बजट
  • खाद्य योजना के लिए 7132 करोड़ का प्रावधान रखा गया है
  • प्रदेश में सृजित किए जाएंगे 3 लाख से अधिक रोजगार
  • प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र होंगे विकसित
  • प्रदेश में शुरू की जाएगी प्रधानमंत्री सुगम परिवहन सेवा
  • वाहन स्क्रैप को प्रोत्साहन देने के लिए नई गाड़ी खरीदने पर परिवहन वाहन के लिए मोटर यान कर में 15% एवं गैर परिवहन वाहन के लिए 25% तक की छूट का प्रावधान
  • स्वास्थ्य के क्षेत्र में सीएम केयर योजना एवं परिवहन के लिए मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा की शुरुआत होगी.
  • धार में डायनासोर जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान और डिंडोरी में जीवाश्म राष्ट्रीय उद्यान की शुरुआत होगी
  • 5 वर्षों में उद्योग को लगभग 30 हजार करोड़ के इंसेंटिव भी दिए जाएंगे

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!