Mauganj News: गणतंत्र दिवस पर फूहड़ता, मऊगंज कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को दिया नोटिस
Mauganj News: मऊगंज जिले में गणतंत्र दिवस पर बालक छात्रावास में फूहड़ता और शराबखोरी, मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने छात्रावास अधीक्षक को दिया नोटिस

Mauganj News: जहां एक तरफ पूरा देश 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मना रहा था, वही मऊगंज जिले के शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास में भोजपुरी और फिल्मी गानों में फूहड़ता हो रही थी, जिसमें शराब के नशे में अश्लील डांस भी किया जा रहा था, इस पूरे कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कलेक्टर ने छात्रावास अधीक्षक को नोटिस दिया है.
मऊगंज कलेक्टर संजय कुमार जैन ने प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी अधीक्षक शासकीय अनुसूचित जाति सीनियर बालक छात्रावास पिपराही रामानुज यादव को सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है, वायरल वीडियो में छात्रावास में छात्रों व छात्राओं के अमर्यादित नृत्य से शासकीय संस्थान की गरिमा के प्रतिकूल होने सहित शासन व प्रशासन की छवि धूमिल होने पर कलेक्टर ने नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
ALSO READ: Mauganj News: जब गृह मंत्री बनेंगे तभी सुरक्षित होंगे प्रदीप पटेल, सुखेंद्र सिंह बन्ना का तंज
कड़ी कार्यवाही की चेतावनी
मऊगंज कलेक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश में दो दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है और कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है, जारी किए गए आदेश में उल्लेख किया गया है कि इस लापरवाही एवं अनुशासनहीनता के कारण क्यों न आपको निलंबित कर आपके विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की जाय.
उक्त के सम्बन्ध में आप अपना लिखित जवाब 02 दिवस के भीतर प्रस्तुत करें, जवाब प्रस्तुत न करने या जवाब संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी आपकी होगी.






