Mauganj News: शासकीय विद्यालय का चपरासी निकला पुस्तक चोर, ग्रामीणों ने पड़कर किया पुलिस के हवाले
उत्कृष्ट विद्यालय नईगढी से शासकीय पुस्तके चोरी छुपे ले जाते ग्रामीणों ने चपरासी को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Mauganj News: उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी का कर्मचारी निःशुल्क प्रदान की जाने वाली पुस्तकों को चोरी छुपे ले जा रहा था जिसे ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है,कर्मचारी के पास करीब 60 इग्लिश की निशुल्क वितरण की जाने वाली किताबे मिली है.
बताया गया है की शासकीय पुस्तक बिक्री के लिए ले जाने के दौरान चपरासी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया है,उत्कृष्ट विद्यालय नईगढ़ी मे पदस्थ चपरासी उमेश कुमार वर्मा बच्चों को निशुल्क प्रदाय की जाने वाली सत्र 2024- 25 की अंग्रेजी विषय की 60 पुस्तक बैग में भरकर बिक्री के लिए ले जा रहा था, इसी दौरान बस में चढ़ते समय ग्रामीणों की नजर पड़ गई जिसमें एक ग्रामीण आशीष कुमार शुक्ला द्वारा बैग खोल कर देखा तो किताबें भरी हुई थी.
ALSO READ: सरकारी सुविधाओं को त्याग कर बाइक से क्षेत्र भ्रमण पर निकले मऊगंज भाजपा विधायक प्रदीप पटेल
जब स्थानी लोगों के द्वारा पुस्तक के संबंध में चपरासी से पूछताछ की गई तो उसने कोई जानकारी नहीं दी जिसके बाद आशीष शुक्ला ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने चपरासी उमेश कुमार वर्मा को थाना ले गई जहां इन पुस्तकों की जांच पड़ताल की जा रही है, इस पूरे मामले को लेकर प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नईगढ़ी राम सुमेर साकेत ने जानकारी देते हुए बताया कि उमेश वर्मा विद्यालय का कर्मचारी जरूर है, लेकिन यह पुस्तक कहां से लाया उन्हें नहीं पता, प्राचार्य ने बताया की हमारे यहां की पुस्तक सभी छात्रों को बटी जा चुकी है, यदि वह शासकीय पुस्तके लेकर जा रहे थे तो गलत है नियम विरुद्ध है.
ALSO READ: MP Politics News: मोहन यादव की सरकार में अधिकारी हुए बेलगाम, अब खतरे में पड़ी मुख्यमंत्री की कुर्सी
One Comment