Madhya Pradeshसरकारी योजना

MP News: आयुष्मान योजना का दायरा विस्तृत पी.एम. श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से मिलेगी मदद – Deputy CM Rajendra Shukla

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को मुफ्त में मिल सकेगा इलाज - PM Shri Air Ambulance Seva

MP News: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल (Deputy CM Rajendra Shukla) ने आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना अब एमपी के गरीब परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, आयुष्मान योजना के लिए सरकार ने पिछले वर्ष के मुताबिक इस वर्ष 45% अधिक बजट प्रस्तावित किया है जिससे सभी नागरिकों तक बेहतर चिकित्सा सुविधा पहुंच सकेगी और आयुष्मान भारत योजना का दायरा और भी अधिक विस्तृत हो सकेगा.

ALSO READ: SIS के विभिन्न पदों पर निकली बंपर भर्ती, रीवा और मऊगंज जिले में होने जा रहा रोजगार मेले का आयोजन

उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि अब तक आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से लगभग 1 करोड़ 8 लाख परिवारों के 4 करोड़ 1 लाख सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए है इसी के साथ ही नवीन हेल्थ बेनिफिट पैकेज 2022 लागू किया गया है जिसमें 1670 चिकित्सा प्रक्रियाओं को विस्तारित करते हुये अब 1952 प्रक्रियाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा है.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष आयुष्मान भारत योजना के लिए 1381 करोड रुपए का प्रावधान निर्धारित किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 45% अधिक है.

ALSO READ: MP Budget 2024: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट, एमपी में शिक्षक और पुलिस के पदों पर होगी बंपर भर्ती

पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा के माध्यम से मिलेगी मदद – Deputy CM Rajendra Shukla

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा (PM Shri Air Ambulance Seva)  का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य के नागरिकों के लिए पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा बेहद लाभकारी सिद्ध होगी, इसकी मदद से कम समय में आवश्यकता अनुसार अस्पतालों में उपचार हो सकेगा, इसी के साथ ही डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश के शासकीय अस्पतालों में उपचार के दौरान अगर किसी मरीज की मृत्यु हो जाती है तो उसके पार्थिव शरीर को सम्मान के साथ घर तक पहुंचाया जाएगा जिसके लिए मध्य प्रदेश शांति वाहन सेवा के अंतर्गत शव एम्बुलेंस प्रावधानित की गई है.

ALSO READ: MP Budget 2024: मध्य प्रदेश बजट वित्त मंत्री ने पेश किया 3 लाख 65 हजार करोड़ से अधिक का बजट, लाडली बहनों को इतने करोड़ का प्रावधान

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!