‘एनिमल’ का ‘अर्जुन वैली’ गाना दर्शकों के बीच बना चर्चा का विषय, जाने बब्बल ने क्या दी प्रतिक्रिया
Arjan Vailly Song : नबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और बॉबी देओल के अभिनय को भी दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा इस फिल्म का गाना ‘अर्जुन वैली’ दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया। इस गाने को भूपिंदर बब्बल ने गाया है और मनन भारद्वाज ने कंपोज किया है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूपिंदर बब्बल ने एक इंटरव्यू में अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं पहले भी गाता था, लेकिन हिंदी फिल्मों में गाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
EXCLUSIVE: #BhupinderBabbal credits ‘Arjan Vailly’ for recognition; says, “YouTubers across the world were talking about the song”https://t.co/8kF7f3USnj
— BollyHungama (@Bollyhungama) January 13, 2024
मेरे अनुभव में, मैंने काम किया और लोग इसके बारे में भूल गए। इस बार मैं कनाडा में था। यह मेरी जिंदगी का एक बड़ा कदम था जब उस वक्त फिल्म में मेरा गाना आया था, लेकिन जब प्री-टीजर रिलीज हुआ तो यह पब्लिसिटी में बदल गया। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे सितारे संदीप सर, मैनन भारद्वाज और मेरे बेटे रेमेट मारवाह हैं, जिनके लिए यह गाना बनाया गया है। पहले बहुत कम लोग मेरे चेहरे को पहचानते थे, अब मुझे लगता है कि मैंने पिछले महीने कई शहरों और देशों का दौरा किया है और लोग मुझे मेरे चेहरे से पहचानने लगे हैं। यह मुझे बहुत खुशी देता है।
‘एनिमल’ का ये गाना मचा दिया तहलका
‘अर्जुन वैली’ गाना फिल्म ‘एनिमल’ के प्री-इंटरवल में आता है। यह गाना दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है। वहीं इस फिल्म की बात करें तो संदीप रेड्डी भंगा द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ 1 दिसंबर 2023 को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना समेत कई दिग्गज सितारों ने मुख्य भूमिका निभाई है।