Union Carbide Waste: यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कहीं यह बात
Union Carbide Waste: धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहीं बड़ी बात

Union Carbide Waste: मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड से निकले कचरे को जलाने पर विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है और आप यह मामला सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक पहुंच चुका है जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को बड़ी बात कही है, सुप्रीम कोर्ट ने इस कचरे को जलाने पर रोक लगाने से इनकार करते हुए याचिकाकर्ता को कहा है कि आप हाई कोर्ट जाइए.
ALSO READ: BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल के 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान में मचाई धूम, कम कीमत में भी बंपर फायदे
दरअसल यह पूरा मामला भोपाल गैस त्रासदी से जुड़ी हुई यूनियन कार्बाइड कंपनी के जहरीले कचरे को लेकर थी, जिसे धार जिले के पीथमपुर में जलाया जाना था लेकिन इसके विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ और फिर न्यायालय में याचिका दायर की गई थी.
धार जिले के पीतमपुर सेक्टर 2 में रामकी ग्रुप के द्वारा भोपाल यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाया जाना था, हाई कोर्ट के आदेश के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच इस कचरे को जलाए जाने की शुरुआत की जानी थी, लेकिन इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, लिहाजा इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को नोटिस जारी किया था.