Madhya Pradeshmauganj

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े शिक्षक ने उठाया बड़ा कदम

मऊगंज कलेक्टर को हटाए जाने की मांग पर अड़े शिक्षक ने रीवा कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन पत्र सौंपते हुए धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है

WhatsApp Group Join Now

Mauganj News: मऊगंज जिला भ्रष्टाचार का गढ़ बनता जा रहा है कभी अपर कलेक्टर ₹5000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार होता है तो कभी ₹50000 की रिश्वत लेते BEO ऑफिस का बाबू…. लगातार रिश्वतखोरी के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन ऐसे में अब यह दाग मऊगंज जिले के प्रथम कलेक्टर अजय श्रीवास्तव तक पहुंच चुके हैं.

दरअसल जिस BEO ऑफिस के बाबू राजाराम गुप्ता को निलंबित हो जाना चाहिए वह अब भी कुर्सी पर बैठकर भ्रष्टाचार की रोटियां सेक रहा है, यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि एक शिक्षक का कहना है.

शिक्षक मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने BEO ऑफिस के बाबू राजाराम गुप्ता को लेकर मऊगंज कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं मुद्राका प्रसाद त्रिपाठी का कहना है की जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता के समधी होने की वजह से उन्हें अब भी कुर्सी पर बैठाया गया है और अब तक उन्हें निलंबित भी नहीं किया गया.

ALSO READ: Mahakumbh Traffic Update 2025: महाकुंभ में तगडा महाजाम, संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद, लाखों लोग 12 घंटे से जाम में फंसे

शिक्षक मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब मऊगंज में अपर कलेक्टर को लोकायुक्त ने ₹5000 की रिश्वत लेते पकड़ा था तब उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया था पर एक माह पूर्व BEO ऑफिस में पदस्थ बाबू राजाराम गुप्ता को कुल  6 लाख रुपए घूसखोरी के मामले में रंगे हाथ लोकायुक्त ने गिरफ्तार किया था लेकिन उसे पर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज को दिल्ली बनाने की तैयारी में लगा नगर परिषद, तस्वीर आई सामने

मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी का कहना है कि यह भ्रष्टाचार का पूरा खेल मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय से संचालित हो रहा है, दरअसल राजाराम गुप्ता का यह पहला मामला नहीं है बल्कि कुछ महीने पूर्व BRC शिवकुमार रजक का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो हुआ था जिसमें वह नोट गिनते नजर आए थे.

मामला संज्ञान में आने के बाद कहा गया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी लेकिन कलेक्टर साहब की जांच आज तक भी पूरी नहीं हो पाई. और बीआरसी पर अब तक कार्यवाही न होने से यह दाग मऊगंज कलेक्टर पर भी आ रहे थे पर मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने राजाराम गुप्ता को लेकर कलेक्टर पर सीधा आरोप लगाया है.

ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में महाराणा प्रताप की फोटो लगाकर बीड़ी बेचने का मामला, बजरंग दल ने दी चेतावनी

मुद्रिका प्रसाद त्रिपाठी ने कलेक्टर की पदस्थापना पर सवाल खड़े करते हुए उन्हें मऊगंज जिले से हटाए जाने की मांग की है उन्होंने कहा है कि अगर कलेक्टर को हटाया नहीं जाता तो 26 फरवरी से विद्यालय परिसर के अलावा मौन व्रत रखेंगे और 1 मई 2025 से कमिश्नर कार्यालय रीवा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.

जरूर पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!