Mauganj News: मगरमच्छ के डर से रात भर दहशत में रहा पूरा गांव, सुबह हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
मऊगंज जिले के बहेराडाबर कोनिया टोला गांव में मिले मगरमच्छ का किया गया रेस्क्यू, मौके पर पहुंची सोन घड़ियाल की टीम, सफल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Mauganj News: मऊगंज जिले के बहेराडाबर कोनिया टोला गांव में मगरमच्छ मिलने से हड़कंप मच गया, ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना तत्काल मऊगंज पुलिस डायल 100 को दी गई, जिसके बाद मौके पर मऊगंज वन विभाग की टीम भी पहुंची, इस दौरान देखा गया कि मगरमच्छ 4 से 5 फीट लंबा है और झाड़ियां में घुसा हुआ है.
रात भर गांव में तैनात रही जंगल विभाग की टीम
मगरमच्छ की सूचना पर मऊगंज की जंगल विभाग टीम गांव पहुंची तो देखा कि मगरमच्छ झाड़ियां में छिपा हुआ है, रात में रेस्क्यू करना संभव नहीं था जिसके कारण रात भर जंगल विभाग की टीम गांव में तैनात रही, मगरमच्छ बस्ती में ना घुसे इसके लिए जाल बिछाकर सुबह होने का इंतजार किया गया.
सुबह हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन
मगरमच्छ मिलने की सूचना जंगल विभाग के द्वारा सोन घड़ियाल टीम को भी दी गई, जिसके बाद गुरुवार की सुबह सोन घड़ियाल की टीम भी पहुंच गई और मऊगंज जंगल विभाग एवं सोन घड़ियाल की टीम ने संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सुबह 6:00 से 8:00 तक मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया. रेंजर नयन तिवारी के मुताबिक मगरमच्छ को सोन नदी में ले जाकर छोड़ दिया गया है.