Mahindra ने दिया Tata को कड़ा टक्कर, सेल के मामले में किया काफी पीछे, जानें डिटेल
हमेशा से महिंद्रा से आगे रहने बाली भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी टाटा, अब सेल के मामले में महिंद्रा से करीब 10 हजार यूनिट गाड़ियों की बिक्री से पीछे हो गई है. क्यों कि इस महीने महिंद्रा ने टाटा से लगभग 10 हजार गाड़ियों को ज्यादा सेल किया है. आइये डिटेल से जानतें हैं.
Top Selling Car Brand September 2024: भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने टाटा को इस महीने (September 2024 Car Sales) सेल के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है, इस महीने महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) की तुलना मे करीब 10,000 यूनिट गाड़ियों की ज्यादा बिक्री की है.
हमेशा से नंबर 3 की पोजीशन में रहने वाली टाटा मोटर्स, इस महीने नंबर चार पर आ गई है. क्योंकि महिंद्रा ने सेल के मामले में इस महीने ऐसा कुछ करके दिखाया है, जो घरेलू ऑटोमोबाइल बाजार के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है. महिंद्रा इससे पहले कभी गाड़ियों के सेल के मामले में नंबर तीन की पोजीशन में नहीं आया,
ALSO READ: Maruri Dzire: नवंबर में होने बाली है मारुति डिजायर लांच, जानें डिटेल और डिजाइन
लेकिन सितंबर 2024 में सेल के मामले में उसने टाटा को पीछे छोड़कर, हुंडई से मात्र 40 से 45 यूनिट गाड़ियों की बिक्री से पीछे है. ऐसा लगता है कि अक्टूबर की सेल रिपोर्ट आने के बाद कहीं महिंद्रा हुंडई को भी पीछे ना छोड़ दे. हुंडई इस समय घरेलू बजार में सेल के मामले में, भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी है और हुंडई के बाद हमेशा से टाटा तीसरे नंबर पर रहा करती थी.
लेकिन सितंबर 2024 (September 2024 Car Sales) के महीने में टाटा, महिंद्रा से काफी पीछे होकर नंबर चार की पोजीशन में आ गई है. अब Tata Motors की जगह Mahindra & Mahindra ने ले ली है. साथ ही महिंद्रा ने काफी बढ़त के साथ तीसरी पोजीशन को हासिल किया है. अब आखिर ऐसा क्या हुआ कि टाटा की पोजीशन को महिंद्रा ने छीन लिया, आइये जानने की कोशिश करते हैं.
महिंद्रा ने दिया टाटा को बड़ा झटका
हमेशा से नंबर तीन की पोजीशन में रहने बाली कंपनीं टाटा अब अपनी पोजीशन से लुढ़ककर नंबर 4 पर आ गई है क्योंकि इस महीने ( September 2024) तीसरी पोजीशन महिंद्रा ने अपने नाम कर ली है और अगर ऐसा ही चलता रहा तो महिंद्रा हुंडई को भी पीछे करके दूसरे नंबर की पोजीशन और भारत के ऑटोमोबाइल बाजार की दूसरी सबसे ज्यादा गाड़ियों की बिक्री करने बाली कंपनीं बन जाएगी.
आखिर क्या वजह है टाटा के पीछे होने की
Tata Motors Position की बात करें तो, सितंबर 2024 में टाटा की इस महीने सेल में कमी देखी गई है साथ ही टाटा की पोजीशन भी महिंद्रा ने छीन लिया है. पिछले महीने टाटा की 44,142 यूनिट की सेल हुई थी, वहीं महिंद्रा की 43,277 यूनिट की सेल हुई थी. पिछले महीने महिंद्रा की सेल टाटा से थोड़ी ही कम थी लेकिन इस महीने महिंद्रा ने टाटा से 9,997 यूनिट ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की है.
@TataMotors “WARNING: Avoid @TataMotors_Cars My Tata car’s brake failed after 2nd service & engine warning: “Stop after 400km”Is this how TataMotors values customer lives?
Unacceptable quality & reliability.#TataSafariProblems #WorstCarTata #QualityConcern pic.twitter.com/q6HPq5UWs2— Surendra Gangwar (@SurendraG06) October 3, 2024
टाटा की बिक्री में गिरावट शायद टाटा की आफ्टर सेल सर्विस है या फिर कुछ और, यह कहना थोड़ा मुश्किल है. हालाकि सोशल मीडिया में कई ऐसी खबरें बीच-बीच में आती रहतीं हैं कि टाटा की गाड़ी को लेकर कई ग्राहक परेशान हैं. लेकिन सर्विस सेंटर बालों का कोई रेस्पांस नही मिल रहा है.
It’s really disappointing that @TataMotors is still having the same problem.
It’s high time they take some serious measures. pic.twitter.com/7lWYG7VELP— Prateek Singh (@Prateek34381357) August 31, 2024
चीख़ती आवाजें की राय: सोशल मीडिया में टाटा की गाड़ियों को लेकर कई लोगों ने पोस्ट किया हैं, जो की टाटा की गाड़ी मे समस्या से परेशान हैं, लेकिन उनकी किसी भी समस्या का निदान नही हो सका. टाटा की आफ्टर सेल सर्विस ऐसी रही तो, वो दिन दूर नही जब लोग टाटा की गाड़ी को खरीदने से बचेंगे.
More and more people are falling victim to Tata Motors’ after-sales service. It is shameful that people are paying 25 lakhs only to be harassed. It’s high time to improve your service.
Story (28th September 2024
Took delivery of Tata Harrier pure plus s dark edition around 6pm in… pic.twitter.com/2BuLQ5Sw02— Prateek Singh (@Prateek34381357) October 2, 2024
One Comment