Toyota innova Hycross and Crysta: अब इन दोनों पॉपुलर 8 सीटर गाड़ियों को लेना हुआ आसान, कम हो गया वेटिंग पीरियड, जानिए डिटेल
टोयोटा की सबसे पॉपुलर गाड़ी इनोवा हाईक्रॉस और क्रिस्टा को लेना हुआ आसान क्योंकि अब नही करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार. आइये बिस्तार से जानतें हैं.
Toyota innova Hycross and Crysta: भारत का कार बाजार काफी ज्यादा बृहद होता जा रहा है और गाड़ियों की डिमांड बढ़ती जा रही हैं. जिसकी वजह से कुछ गाड़ियों की डिमांड तो इतनी ज्यादा बढ़ गई हैं कि कंपनी लोगों तक गाड़ियों की डिलीवरी सही समय पर कर ही नही पा रहीं हैं.
कुछ गाड़ियों का वेटिंग पीरियड 1 साल से भी ज्यादा हो गया है. मतलब की अगर कोई आज गाड़ी बुक करता है तो उसको 1 साल के बाद गाड़ी की डिलीवरी मिलेगी. गाड़ियों का वेटिंग पीरियड इतना ज्यादा होने की वजह से कुछ ग्राहक तो ऐसे है कि दूसरी कपनी की तरफ मुड़ जातें हैं और कुछ लंबे समय तक इंतजार करतें रह जातें हैं.
ALSO READ: Renault Duster: भारत में आने से पहले ही हुआ डस्टर का क्रैश टेस्ट, रेटिंग कोई खास नही, जानें डिटेल
मिली जानकारी के अनुसार उन लोगों के लिए खुशी की खबर सामने आ रही हैं जो टोयोटा इनोवा को खरीदने का प्लान बना रहें थे या फिर बुक कर चुकें हैं.आइये जानतें हैं कि इन दोनों गाड़ियों में कितना वेटिंग पीरियड मिल रहा है.
Toyota Innova Hycross वेटिंग पीरियड
टोयोटा ने इनोवा को 2 वैरिएंट में लांच किया है. जिसमे से हाईक्रॉस में सिर्फ पेट्रोल का ऑप्शन मिलता है और इनोवा क्रिस्टा में सिर्फ डीजल का विकल्प दिया गया है. अगर इनोवा हाईक्रॉस के नॉन हाइब्रिड बाले मॉडल के वेटिंग पीरियड की बात की जाए तो इसकी वेटिंग घटकर 4 से 5 महीने तक हो गई है.
ALSO READ: Nissan X- Trail: Toyota Fortuner को कड़ी टक्कर देने आ रही है निसान की यह एसयूवी, जानिए डिटेल
इनोवा हाईक्रॉस के हाइब्रिड मॉडल की बात की जाए तो इनकी बुकिंग फिलहाल अभी बंद है और न ही इसकी वेटिंग में कमी की गई है. इस गाड़ी पर अभी भी 13 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड है.
Toyota innova Crysta वेटिंग पीरियड
टोयोटा के इस इनोवा में (जो कि मात्र डीजल में उपलब्ध है) अगर जून 2024 की बात की जाए तो 6 महीने का वेटिंग पीरियड था. लेकिन जुलाई 2024 में इस एमपीवी का वेटिंग 6 महीने से घटकर 5 महीने का हो गया है.