Rewa News: रीवा और सतना रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह से प्रभावित, कई ट्रेनें हुई निरस्त
नॉन इंटरलॉकिंग कर के चलते रीवा और सतना रेलवे स्टेशन से चलने वाली कई ट्रेन हुई प्रभावित, यात्रियों को होगी भारी समस्या
Rewa News: ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के सतना-बरेठिया 19 किमी नए रेलवे ट्रैक को मुख्य लाइन और सिग्नल प्रणाली से जोड़ने नॉन इंटरलॉकिंग सोमवार से रेलवे स्टेशन के पास होगा। जबलपुर के अधिकारियों के देखरेख में यह लंबा एनआइ वर्क दस दिन चलेगा।
एनआइ के चलते रीवा व सतना से ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहेगा। आगामी 26 अक्टूबर तक आधा दर्जन ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कुछ ट्रेनों को अलग-अलग दिन निरस्त किया गया है। निरस्त होने वाल गाड़ियों में सतना-कटनी मेमू, सतना- मानिकपुर की दोनों मेमू ट्रेन, दोनों तरफ की रीवा-चिरमिरी, रीवा-इतवारी नागपुर शामिल हैं। जबलपुर-रीवा शटल आज से मैहर तक आएगी और वहीं से वापस हो जाएगी। शटल की सेवा रीवा व सतना सहित एक दर्जन स्टेशनों को नहीं मिलेगी।
यह भी पढ़िए
- Mauganj News: आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की रिहाई पर प्रदेश उपाध्यक्ष ने बांटे फल
- रीवा वासियों को रेलवे ने दिया बड़ा झटका, निरस्त हुई Rewa Nagpur Train
- MP Guest Teacher News: मध्य प्रदेश के 13000 से अधिक अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानी यह शर्त
रेलवे ने तैनात किया अतिरिक्त कर्मचारी
सतना स्टेशन में रीवा-आनंद विहार ट्रेन 10 दिन तक नहीं आएगी। यह ट्रेन सतना से पांच किमी दूर कैमा स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी। दस दिन ट्रेन का स्टॉपेज होने से रेलवे ने कैमा में तैयारी पूरी कर ली है। यात्रियों के पेयजल व्यवस्था और अतिरिक्त कर्मचारी भी तैनात कर दिए हैं। इसके पहले भी यह ट्रेन वाया सगमा-कैमा कॉर्ड लाइन चलाई जा चुकी है।
3 Comments