MP News: मध्य प्रदेश की कुल 18 यूनिवर्सिटी को UGC ने किया डिफाल्टर घोषित, APSU REWA से लेकर भोपाल की माखनलाल यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल
रीवा की अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी से लेकर भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी सहित कुल 18 विश्वविद्यालय डिफाल्टर घोषित यूजीसी ने की कार्यवाही - MP Defaulter Universities List
MP News: यूजीसी यानी कि यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन देशभर की 400 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित किया है. जिसमें कुल मध्य प्रदेश की जानी-मानी 18 यूनिवर्सिटी का नाम भी शामिल है मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर आर्थिक राजधानी इंदौर रीवा से लेकर जबलपुर तक कुल 18 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया गया है UGC के द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही की गई है.
REWA का यह खूबसूरत तालाब बनेगा रीवा की पहचान, Deputy CM के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक
यूजीसी क्या है | UGC Kya Hai
यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (University Grant Commission) यानी कि यूजीसी देश भर में चलने वाली यूनिवर्सिटीज के कामकाज पर नजर रखता है. यूनिवर्सिटी का संचालन ठीक ढंग से हो सके इस बात की जिम्मेदारी यूजीसी (UGC) की होती है. लेकिन हाल ही में यूजीसी के द्वारा देश भर की कुल 421 जानी मानी यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया है. इसमें बड़ी बातें हैं कि मध्य प्रदेश की जानी-मानी कल 18 यूनिवर्सिटी का भी नाम शामिल है.
मध्य प्रदेश की कुल 18 यूनिवर्सिटी डिफाल्टर घोषित | MP Defaulter Universities List
- अटल बिहारी वाजपई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल.
- अवधेश प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी रीवा.
- धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर.
- डॉक्टर बी आर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ऑफ़ सोशल साइंस इंदौर.
- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर.
- जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर.
- मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर.
- महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय.
- महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन.
- महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट.
- माखनलाल चतुर्वेदी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन भोपाल.
- नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर.
- पंडित एसएन शुक्ल यूनिवर्सिटी शहडोल.
- राजा मानसिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्वालियर.
- राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा.
- राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल.
- रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर.
- सांची यूनिवर्सिटी ऑफ़ बुद्धिस्ट इंडेक्स स्टडीज भोपाल.
यह नाम उन यूनिवर्सिटिययों के है जो मध्य प्रदेश की जानी-मानी यूनिवर्सिटी में से एक है जिन्हें फिलहाल यूजीसी के द्वारा डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है जिसमें मध्य प्रदेश की जानी-मानी जीवाजी यूनिवर्सिटी से लेकर रीवा की अवधेश प्रताप सिंह और पत्रकारिता के लिए पूरे भारत में मशहूर भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी का नाम शामिल है.
रीवा में CID की कार्यवाही: बैंक में गिरवी रखकर उठाया लोन और फिर दूसरे को बेंच दी जमीन
इस वजह से UGC ने किया डिफाल्टर | UGC Defaulter Universities List
यूजीसी ने द्वारा देश भर की कुल 421 यूनिवर्सिटी को डिफाल्टर घोषित किया है इसकी मुख्य वजह है कि इन सभी विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्ति नहीं हुई थी यूजीसी की फटकार के बाद भी कुछ विश्वविद्यालय ने प्रक्रिया शुरू कर दी है यह निर्देश बीते साल अप्रैल में दिया गया था
UGC के द्वारा कहा गया था कि 30 दिनों के भीतर लोकपाल नियुक्त किए जाएं लेकिन इसके बावजूद भी 31 दिसंबर तक की तिथि तक इन यूनिवर्सिटी के द्वारा लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई इसके बाद इन तमाम विश्वविद्यालय को यूजीसी नेट डिफाल्टर घोषित कर दिया. अब इन विश्वविद्यालय के अनुदान में कटौती करने की बात भी कही है और जल्द से जल्द यहां लोकपाल की नियुक्ति नहीं की गई तो यूजीसी के द्वारा आगे चलकर और भी कड़े कदम इन यूनिवर्सिटी के खिलाफ उठाए जा सकते हैं. अभी फिलहाल देश भर की 421 यूनिवर्सिटी जिसमें मध्य प्रदेश की कुल 18 यूनिवर्सिटिययों को डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है
One Comment