Toll Tax में अब नही चलेगी मनमानी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दिया सलाह, जानें डिटेल
टोल बूथ में अक्सर टोल कर्मियों द्वारा ज्यादा टोल बसूलने और लोगों से अभद्रता करने की खबरें आती रहती हैं लेकिन अब इन समस्याओं से लोगों को जल्द निजात मिल सकती है. आइये बिस्तार से जानते हैं
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों को टोल बूथ पर टोल टैक्स और Fastag से जुड़ी सभी समस्याओं को लेकर अपनी सलाह दी है जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि सफर के दौरान सभी लोगों को अब न तो दोगुना टोल टैक्स देना होगा और न ही उनके साथ टोल कर्मियों द्वारा अभद्रता की जाएगी.
अक्सर देखा गया है की सफर के दौरान गाड़ी मालिकों से दोगुना टोल वसूला जाता है, दोगुना टोल का विरोध करने पर टोल कर्मियों द्वारा गाड़ी मालिकों के साथ मारपीट भी की जाती है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल होता रहता है. इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NHAI के अधिकारियों को सलाह दी है, जिसके बाद सफर करने बाले लोगों को इन सभी समस्याओं से निजात मिल सकेगी.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ऐसे खत्म होगी मनमानी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों से चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों द्वारा मनमानी और डबल टोल वसूलने को लेकर शिकायतें लगातार आती रहती हैं. Nitin Gadkari ने अधिकारियों से कहा कि उनके पास कई शिकायतें आती रहतीं हैं कि ज्यादा पैसा काट लिया गया, मेरे पास फास्टैग होने के बाद भी मुझसे फाइन लिया गया.
ऐसे मामलों की सुनवाई नहीं हो रही है जिससे लोगों में काफी आक्रोश भी है. इन सभी समस्याओं को खत्म करने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने अधिकारियों को इन सभी परेशानियों से अवगत कराया साथ ही यह भी कहा कि आने वाले समय में पब्लिक ग्रीवेंस को शुरू किया जाएगा, जिसमें से हर वह व्यक्ति जो टोल बूथ द्वारा किसी न किसी वजह से परेशान हुआ है, वह अपनी शिकायत टोल बूथ पर ही दर्ज करा सकता है साथ ही मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी शिकायत को दर्ज कराया जा सकता है.
ALSO READ: MP News: एयरपोर्ट की तर्ज पर एमपी के इस रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, 500 करोड़ रुपये होंगे खर्च
साथ ही इस शिकायत पर जल्द से जल्द कार्रवाई करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. अगर किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय होता है तो एक घंटे के अंदर ही उसकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए. इससे यह भी फायदा होगा कि टोल बूथ पर मनमानी करके ज्यादा पैसे नहीं लिए जा सकेंगे और फास्टटैग होने के बाद भी लोगों को फाइन नहीं देना पड़ेगा.
One Comment