Rewa News: शिक्षा के मंदिर में बच्चों के सामने हुई अभद्रता, गालीबाज महिला शिक्षिका का वीडियो हुआ वायरल
Rewa Viral Video: रीवा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मद्धेपुर विद्यालय में पदस्थ एक गालीबाज महिला शिक्षिका का Viral Video, स्कूल के प्रधानाध्यापक से की अभद्रता
Rewa News: रीवा जिले से शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक गालीबाज महिला शिक्षिका विद्यालय की महिला प्रधानाध्यापक से अभद्रता और गाली गलौज कर रही है.
दरअसल यह वायरल वीडियो (Viral Video) रीवा शहर के शा. उ. मा. वि. मार्तण्ड क्र- 3 संकुल अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मद्धेपुर का बताया जा रहा है, जहां पर पदस्थ माध्यमिक शिक्षिका अरुणा मिश्रा संस्था के प्रधानाध्यापक विमला प्रजापति को न सिर्फ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर गाली दे रहीं है बल्कि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर छोटे-छोटे बच्चों एवं स्टाफ के सदस्यों के सामने जमकर जलील किया. गालीबाज महिला शिक्षिका कि इस कारतूस को महिला प्रधानाध्यापक विमल प्रजापति ने अपने मोबाइल फोन के कमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
रीवा के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मद्धेपुर विद्यालय में पदस्थ एक गालीबाज महिला शिक्षिका का Viral Video, स्कूल के प्रधानाध्यापक से की अभद्रता #viralvideo #rewanews #mpnews #govt_teacher #BreakingNews pic.twitter.com/j3tFCieFkw
— Cheekhti Awazen | चीखती आवाज़ें (@CheekhtiA) October 7, 2024
जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए जांच के निर्देश
वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रीवा जिला शिक्षा अधिकारी सुदामा लाल गुप्ता (Rewa DEO Sudama Lal Gupta) ने इस पूरे मामले के जांच के निर्देश दिए हैं उन्होंने तत्काल सहायक संचालक BEO कार्यालय रीवा आकांक्षा सोनी एवं BRC तथा BAC की एक टीम गठित कर जांच प्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु विद्यालय भेजा.
लेकिन जांच टीम जैसे ही विद्यालय पहुंची तो मालूम हुआ कि गालीबाज महिला शिक्षिका घर जा चुकी है इस दौरान जांच टीम ने महिला प्रधानाध्यापक सहित स्टाफ के सभी शिक्षकों और बच्चों का बयान दर्ज करते हुए जांच प्रतिवेदन डीईओ कार्यालय रीवा (DEO Office Rewa) भेजा है.
ALSO READ: Mauganj News: मऊगंज में अब मनचलों की खैर नहीं, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम सिखाएगा सबक
जाति सूचक शब्दों पर गरमाया मामला
जाति सूचक शब्दों को लेकर अब महिला प्रधानाध्यापक विमल प्रजापति आजाक थाना रीवा में रिपोर्ट लिखने की फिराक में है, वायरल वीडियो में भी गालीबाज महिला शिक्षिका के द्वारा प्रधानाध्यापक पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए सुना जा सकता है.
ALSO READ: Mileage Car In India: नवरात्रि और दीवाली में लाये सबसे ज्यादा माइलेज देने बाली गाड़ियां. देखें लिस्ट
One Comment