Woman Polling Officer: जानिए कौन है यह खूबसूरत लेडी पोलिंग ऑफीसर, जिनकी हर तरफ हो रही चर्चा
Woman Polling Officer की तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों ने कहा अब तो वोट डालने जरूर जाना पड़ेगा
Woman Polling Officer: मध्य प्रदेश में चार चरणों में लोकसभा के चुनाव होने हैं पहले चरण 19 अप्रैल को मंडला, जबलपुर, बालाघाट, सीधी, शहडोल, छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में हो रहा है जिसके लिए हजारों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
वोटिंग के लिए कर्मचारियों की ट्रेनिंग हुई और चुनाव दल को सामग्री भी बांट दी गई थी. इसी बीच छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से एक लेडी पोलिंग ऑफिसर (Woman Polling Officer) की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने भर भर के कमेंट किया.
ALSO READ: Neha Singh Rathore का ‘Rewa Me Ka Ba’ गाने ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
इस खूबसूरत लेडी पोलिंग ऑफिसर की फोटो मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा चुनाव सामग्री ले जाते हुए इस महिला अधिकारी की फोटो शेयर की थी. सोशल मीडिया पेज पर लिखा गया था कि “कर्तव्य पथ पर बढ़ते कदम मतदान कराने चले हम..” यह फोटो इतना वायरल हो गई कि पूरे देश भर में इसकी चर्चाएं हो रही है.
जब इस फोटो की पड़ताल की गई तो मालूम चला कि तस्वीर में दिख रही क्यूट पोलिंग ऑफीसर (Cute Polling Officer) का नाम सुशीला कनेश (Sushila Kanesh) है जो राज्य सरकार की सहायक ग्रेड 3 अधिकारी है और छिंदवाड़ा जिले में आपूर्ति शाखा में नौकरी कर रही है.
ALSO READ: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल की बड़ी कार्यवाही, 20 आदतन अपराधियों के लिए जिले की सीमा प्रतिबंधित
सुशीला की फोटो इतना वायरल हो गई की है हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा में बनी हुई है फेसबुक पर लोगों ने फोटो देखते हुए भर भर के कमेंट किया. कुछ यूजर्स ने इन्हें खूबसूरत बताया तो कुछ ने कहा अब मैं भी वोट डालने जाऊंगा तो वहीं एक यूजर लिखता है कि यार गजब करते हो पुरुष के साथ बेईमानी है यह बेचारे चुनवा तो बो भी करा ही रहे है.
One Comment