Madhya Pradeshनौकरी

बर्खास्तगी के बाद 13 साल से खाली बैठे थे पिता, World Champion बेटी Kranti Gaud ने फिर लगवा दी नौकरी

World Champion Kranti Gaud: क्रिकेटर बेटी ने बढ़ाया अपने पिता का मान, बर्खास्तगी के बाद घर मे खाली बैठे पिता को फिर दिलाई पुलिस की नौकरी. पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किया गया आदेश. 

WhatsApp Group Join Now

Kranti Gaud: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले साल वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. भारतीय टीम ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पूरे देश का नाम रोशन किया था. इस महिला टीम में मध्यप्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ भी शामिल थी.

क्रिकेटर बेटी ने सीएम मोहन यादव से लिया था वादा

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अफ्रीका को हराने के बाद पूरे देश ने बेटियों का स्वागत किया था. इस क्रिकेट टीम में एमपी की क्रांति गौड़ भी शामिल थी. सीएम मोहन यादव ने उन्हें इस उपलब्धि पर सम्मानित किया और पुरुस्कार स्वरूप 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी.

इसी कार्यक्रम के दौरान क्रान्ति गौड़ ने सेवा से बर्खास्त पिता को दोबारा नौकरी देने का आग्रह किया था. सीएम यादव ने इसका वादा किया था, जिसे अब पूरा कर दिया गया है.

क्रांति गौड़ का जन्मस्थान

वर्ल्ड चैंपियन Kranti Gaud मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के घुवारा की रहने वाली है. क्रांति को बेहद तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.

वर्ल्ड कप जीतने के बाद CM Mohan Yadav ने किया था सम्मानित

वर्ल्ड कप जीतने के बाद सीएम हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां क्रांति के साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम के दौरान क्रांति ने अपने पिता को खासतौर पर सीएम मोहन यादव से मिलवाया था. सीएम से पिता के योगदान और संघर्ष का जिक्र किया था और अपने पिता को दोबारा पुलिस सेवा में बहाल करने का आग्रह किया था.

सीएम मोहन यादव ने किया अपना वादा पूरा

वर्ल्ड कप मैजिक जीतने के बाद राजधानी में मुख्यमंत्री निवास पर एक कार्यक्रम महावीर आयोजित किया जाता है जहां क्रांति गौड़ के माता-पिता और कोच को सम्मानित किया गया. क्रांति ने अपने पिता को खासतौर पर मोहन यादव से मिलवाया. और अपनी इस उपलब्धि में पिता के संघर्ष और योगदान का जिक्र किया.

इसके अलावा क्रांति ने सीएम मोहन यादव से अपने पिता को दोबारा पुलिस सेवा में बहाल करने का आग्रह किया. आपको बता दें की क्रांति गौड़ के पिता मुन्ना सिंह पहले आरक्षक थे. लेकिन 2012 में उन्हें नौकरी से हटा दिया गया. लेकिन बेटी द्वारा सीएम मोहन यादव से अपने पिता को पुनः सेवा का मौका देने का आग्रह किया. जिसे सीएम ने स्वीकारा और सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की.

वर्ल्ड चैंपियन क्रिकेटर बेटी ने फिर लगवा दी पिता की सरकारी नौकरी

अब पुलिस विभाग द्वारा आरक्षक मुन्ना सिंह को सेवा में बहाल कर दिया गया. अब दोबारा मध्यप्रदेश पुलिस में काम कर सकेंगें. पुलिस मुख्यालय द्वारा मुन्ना सिंह की पदस्थापना का आदेश जारी कर दिया गया है.

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!