Train Cancelled: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, रीवा बिलासपुर सहित 4 जोड़ी ट्रेनें निरस्त
यत्रीकरण कृपया ध्यान दें सतना से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रेलवे ने किया निरस्त, रीवा बिलासपुर सहित चार जोड़ी ट्रेन भी रहेगी निरस्त
Train Cancelled: त्योहारों का सीजन जा चुका है ऐसे में अब घर से अपने शहर की ओर वापस जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने बड़ा झटका दिया है, रेलवे के द्वारा लगातार एक के बाद एक ट्रेनों को निरस्त करने का सिलसिला शुरू है, जिसके कारण यात्रियों को खासा परेशानी हो रही है, इसी बीच रेलवे ने रीवा बिलासपुर सहित चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का फैसला लिया है.
रेलवे प्रशासन ने शहडोल रूट की अप-डाउन की चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है, इसे यात्रियों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा, खासकर बिलासपुर जाने वाले यात्रियों के लिए यह और भी परेशानी का कारण बनेगा, क्योंकि रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 14 फेरों में निरस्त की गई है. यह निरस्तीकरण बिलासपुर डिवीजन में तीसरी रेल लाइन के काम के कारण किया जा रहा है, जिससे सतना से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसके साथ ही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन का मार्ग भी सात दिनों के लिए बदला जाएगा.
जबलपुर रूट से चलेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस
थर्ड रेल लाइन में कार्य की वजह से 23 से 29 नवंबर तक 15231 बरौनी- गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी, 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
इस तरह रद्द होंगी ट्रेनें
- गाड़ी 18248 रीवा-बिलासपुर एक्स. 16 से 20 नवम्बर तक एवं 23 नवंबर से 1 दिसंबर तक.
- 18247 बिलासपुर- रीवा 15 से 19 नवम्बर एवं 22 से 30 नवंबर तक निरस्त रहेगी.
- 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस 18, 25, 27, 29 नवंबर.
- 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19, 26, 28, 30 नवंबर.
- 18203 दुर्ग-कानपुर 17, 24, 26 नवंबर.
- 18204 कानपुर- दुर्ग 18, 25, 27 नवंबर.
- 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 25, 28 नवंबर.
- 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ 26 एवं 29 नवंबर को निरस्त होने के चलते सतना जंक्शन पर नहीं आएगी.
ALSO READ: थानेदार बनकर अनारकली ने ठगे 70 हजार रुपए, वर्दी जप्त कर पुलिस ने किया गिरफ्तार