Madhya Pradesh

5 Best Places to Visit in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश अगर घूमने के लिए आ रहें है तो इन पांच खूबसूरत शहरों को घूमना न भूले

मध्यप्रदेश भारत का बहुत खूबसूरत राज्य है, यह राज्य सफेद शेर, खनिज संपदा, वाटरफॉल के साथ कई पर्यटक स्थल के लिए जाना जाता है. आइये आज मध्यप्रदेश के 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जानतें है जहां आप घूम कर सूंदर नजारो का आनंद उठा सकतें हैं

Madhya Pradesh बहुत ही खूबसूरत राज्य है. घूमने के लिए यहां कई सारी खूबसूरत जगहें हैं. एतिहासिक स्थलों से लेकर प्रकृति की खूबसूरती तक, इस राज्य में आपको हर तरह के सुंदर दृश्य देखने को मिल जाएंगे.आइए आज हम इस लेख के माध्यम से मध्यप्रदेश की 5 ऐसी खूबसूरत जगहों (5 Best Places to Visit in Madhya Pradesh) के बारे में, जिन्हें शायद आप न जानतें होंगे. इन जगहों में आप घूमने के लिए जा सकते हैं और इन जगहों का लुफ्त उठा सकतें हैं

1- भोपाल ( Bhopal)5 Best Places to Visit in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश अगर घूमने के लिए आ रहें है तो इन पांच खूबसूरत शहरों को घूमना न भूलेमध्यप्रदेश अगर घूमने के लिए आ रहें है तो इन पांच खूबसूरत शहरों को घूमना न भूले

नवाबों का शहर भोपाल अपने महल और कोठियों के लिए मशहूर है. भोपाल में एशिया की सबसे बड़ी ताज-उल-मस्जिद और एशिया की सबसे छोटी मस्जिद है. भोपाल को तालों का शहर भी बोला जाता हैं यहां कई झील और तालाब हैं, जो शहर की खूबसूरती को चार चांद लगाते है. यहां आप वन विहार नेशनल पार्क, लेक और हनुमान टेकरी जैसी जगहों पर सैर करने के लिए जरूर जाए. भोपाल 5 Best Places to Visit in Madhya Pradesh की लिस्ट मे पहले नम्बर पर है, क्यों कि इस शहर में घूमने लायक कई जगह हैं.

MP Kanya Vivah Yojana: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले मे मुख्यमंत्री कन्यादान निकाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह में 188 जोड़ो ने रचाई शादी

2- पचमढ़ी (Pachmarhi)

मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिले में स्थित पचमढ़ी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. नेचुरल ब्यूटी के वजह से इस जगह को ‘सतपुड़ा की रानी’ के नाम से भी जाना जाता है. हर तरफ हरे-भरे जंगल, पहाड़ों की ऊंचाई से गिरते झरने, यहां की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. यहां का सिल्वर झरना तो देखने योग्य है, जहां करीब 350 फुट की ऊंचाई से पानी नीचे गिरता है और यह पानी देखने में बिल्कुल दुग्ध के समान दिखाई देता है.

3- ग्वालियर (Gwalior)

यह एक स्मरणीय शहर है, जो अपने विशाल किले, स्मारकों, खूबसूरत महलों और मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है. ग्वालियर का किला, जय विलास महल और सूर्य मंदिर यहां के प्रसिद्ध टूरिस्ट स्थल हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इन्हें कभी नहीं विस्मित कर सकते है. चारों तरफ से सुंदर पहाड़ियों और हरियाली से घिरा यह शहर घूमने की सबसे खूबसूरत स्थलों में से एक है.

Top 5 Nursing Colleges In MP: मध्य प्रदेश के पांच सबसे बढ़िया नर्सिंग कॉलेज, जहां एडमिशन लेने का हर कोई देखता है सपना

4- उज्जैन (Ujjain)

उज्जैन मध्यप्रदेश के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है. पवित्र क्षिप्रा नदी के तट पर बसे उज्जैन को ‘मंदिरों का शहर’ भी बोला जाता है, क्योंकि यहां लगभग हर गली में मंदिर ही मंदिर के दर्शन करने को मिलते हैं. इस पवित्र शहर की सबसे अच्छी बात ये है कि यहां स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यही वो शहर है, जहां हर 12 वर्ष में कुंभ मेला आयोजित किया जाता है, जिसमें हर जगह से लाखों-करोड़ों लोग दर्शन करने आते हैं.

5- भीमबेटका रॉक शेल्टर (Bhimbetka rock shelters)

रायसेन जिले में स्थित भीमबेटका रॉक शेल्टर एक पुरातात्विक स्थल है, जिसे मानव विकास का आरंभिक स्थान माना जाता है. यहां 500 से भी अधिक रॉक शेल्टर और गुफाएं हैं, जहां की चट्टानों पर हजारों साल पहले बनी चित्रकारी आज भी देखने को मिलती है. यहां की सबसे पुरानी चित्रकारी को 12 हजार साल पुराना माना जाता है. यहां आकर आपको एक अलग ही दुनिया में आने का अहसास होगा.

जरूर पढिए

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker!