MP News Hindi: शादी वाले घर मे एक साथ उठी 5 अर्थियां, छठे रिश्तेदार की भी मौत
शादी की शुभ घड़ी बाले घर मे 6 लोगों की मौत से ऐसे मातम पसरा की सुनकर किसी के भी आंखे नम हो जाएंगी. मध्यप्रदेश के NH719 पर आज सुबह हुई दुर्घटना में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गई.

MP News Hindi: शादी बाले घर मे ऐसा मातम पसर जाना बड़े ही दुख की बात होती है. एमपी NH719 पर सुबह मंगलवार को हुई दुर्घटना में 6 लोगो की जान चली गई. सभी लोग एक दूसरे के रिश्तेदार थे. तेज रफ्तार डंपर हाईवे के किनारे खड़े वाहन को टक्कर मार दी
जिससे पांच लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. इसी घटना में 20 अन्य लोग भी घायल हो गए और बाद में एक अन्य की भी मौत हो गई. जिसके बाद इस दुर्घटना में मरने बालों की संख्या 6 हो गई.
यह घटना भिंड की जवाहरपुरा गांव के पास का बताया जा रहा है जिसमें तेज रफ्तार डंपर ने खड़े वाहन के टक्कर के बाद एक बाइक को भी टक्कर मार दी.
पुलिस ने इस घटना को लेकर बताया की लोडिंग वाहन से लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से लौट रहे थे और तभी यह हादसा हुआ. डंपर का ड्राइवर डंपर छोड़कर मौके से भाग निकला.
यह हादसा सबकी आंखे नम कर देगा क्योंकि करने वाले सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे और शादी वाले घर में ऐसे मातम पसर जाना, यह घटना किसी को भी रुला देगी.
पोस्टमार्टम के बाद सभी शव को परिजनों को सौप दिया गया.
ALSO READ: MP News: थाने में पुलिस कमिश्नर का औचक निरीक्षण, TI समेत 12 पुलिस कर्मियों को किया अटैच
One Comment